rajasthan
  • text

PRESENTS

sponser-logo
हाड़ौती संभाग से गुजरेंगी चार लाख से अधिक भेड़ें, अधिकारी चिंता में
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राजस्थान / हाड़ौती संभाग से गुजरेंगी चार लाख से अधिक भेड़ें, अधिकारी चिंता में

हाड़ौती संभाग से गुजरेंगी चार लाख से अधिक भेड़ें, अधिकारी चिंता में

आने वाले चार महीने में मध्य प्रदेश से राजस्थान के हाड़ौती संभाग से होकर चार लाख से अधिक भेड़ें गुजरेंगी. इसे लेकर अधिका ...अधिक पढ़ें

    मध्यप्रदेश से हाड़ौती संभाग में अगले चार माह में होने वाले 4 लाख से अधिक भेड़ों के गुजरने की चिंता कोटा रेंज के अधिकारियों को सताने लगी है. सफल निष्क्रमण को लेकर शुक्रवार को संभागीय आयुक्त केसी वर्मा ने सीएडी सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली, जिसमें पशु कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष गोवर्धन राइका, उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी सहित कोटा कलेक्टर, कोटा ग्रामीण, झालावाड़, बूंदी और बारां के एडीएम, एएसपी शामिल हुए.

    अनुमान जताया जा रहा है कि जुलाई से अक्टूबर माह तक इन भेड़ों का चारों जिलों से गुजरना होगा जिसमें कोटा जिले से 1.40 लाख भेड़ें, बारां जिले से 1.20 लाख, झालावाड जिले से 1 लाख और बूंदी जिले में 40 हजार भेड़ें गुजरेंगी.

    इसको लेकर 16 स्थायी और 57 अस्थायी चेक पोस्ट बनाए गए हैं. बैठक में संभागीय आयु्क्त ने तैयारियों की समीक्षा करने के बाद अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे पशुपालकों के लिए राशन और सुरक्षा के साथ- साथ उनके बच्चों की शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ भेडों के लिए पशु चिकित्सकों के पुख्ता इंतजाम करें. निष्क्रमण के दौरान ग्रामीणों और पशुपालकों में होने वाले टकराव को टालने के लिए उन्होंने मार्गों के चयन पर भी चर्चा की. पशु कल्याण बोर्ड के पदाधिकारियों ने भी इस संबंध में सुझाव दिए.

    (रिपोर्ट- सचिन)