हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

देवता मंगलेश्वर महादेव को लेकर विवाद, एसडीएम ने दोनों पक्षों से कहा-'सिविल कोर्ट जाएं'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / देवता मंगलेश्वर महादेव को लेकर विवाद, एसडीएम ने दोनों पक्षों से कहा-'सिविल कोर्ट जाएं'

देवता मंगलेश्वर महादेव को लेकर विवाद, एसडीएम ने दोनों पक्षों से कहा-'सिविल कोर्ट जाएं'

कुल्लू के एसडीएम अमित गुलेरिया दोनों पक्षों की बात सुनते हुए
कुल्लू के एसडीएम अमित गुलेरिया दोनों पक्षों की बात सुनते हुए

कुल्लू जिला की बड़ा भुईंन पंचायत में मंगलेश्वर महादेव के सराय भवन के ताले तोड़ने व सामान आदि ले जाने के मामले में दोनों व ...अधिक पढ़ें

    हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला की बड़ा भुईंन पंचायत में मंगलेश्वर महादेव के सराय भवन के ताले तोड़ने व सामान आदि ले जाने के मामले में एसडीएम कुल्लू डॉ. अमित गुलेरिया ने देवता के हारियानों और बड़ा भुईंन ग्राम सुधार सभा से संबंधित लोगों को शुक्रवार को कुल्लू बुलाया था. दोनों पक्षों ने एसडीएम के समक्ष अपनी-अपनी बात रखी.

    मंगलेश्वर महादेव के कारदार नानक चंद नेगी, हारियान नीरत राम शर्मा, ठाकुर चंद, दुर्गा दत्त, वेद प्रकाश, हरि सिंह, बीडीसी सदस्य ओम प्रकाश सहित अन्य लोगों ने एसडीएम को बताया कि बड़ा भुईंन में मंगलेश्वर महादेव का मंदिर है और इसके सामने हारियानों ने वर्ष 1999 में सराय भवन का निर्माण किया था.

    कुल्लू के अंतर्राष्ट्रीय दशहरा उत्सव और अन्य धार्मिक आयोजनों के समय आवाजाही के दौरान मंगलेश्वर महादेव अक्सर यहां रुकते हैं. मंगलेश्वर महादेव की यात्रा का यह बहुत ही अहम पड़ाव है. आवाजाही के दौरान देवलु इस सराय भवन में रहते हैं और यहां देवता की रसोई भी तैयार होती है. लेकिन, पिछले वर्ष विवाद के कारण इसे पुलिस ने सील कर दिया था.

    हारियानों ने बताया कि बीते सप्ताह जब मंगलेश्वर महादेव शाही स्नान के लिए मणिकर्ण की यात्रा पर थे तो लौटने पर पता चला कि इस सराय भवन की सील व ताले टूटे हुए हैं और सामान भी गायब था. भवन के दरवाजे पर किसी ने नए ताले लगा दिए थे. मंगलेश्वर महादेव के हारियानों ने बताया कि सराय का निर्माण उन्होंने ही करवाया है तथा यह मंगलेश्वर महादेव की संपत्ति है. उन्होंने एसडीएम से इस भवन को मंगलेश्वर महादेव को सौंपने की मांग की.

    दूसरी ओर, ग्राम सुधार सभा के प्रतिनिधियों ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि उक्त सराय भवन का एक कमरा स्थानीय लोगों को दिया जाना चाहिए, जिसमें वे सामाजिक समारोहों में इस्तेमाल होने वाले बर्तन व अन्य सामग्री रख सकें.

    एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने कहा कि इस विवाद के समाधान के लिए दोनों पक्षों को बातचीत के लिए बुलाया गया था. दोनों पक्षों को आपसी बातचीत से विवाद को हल करने का समय दिया गया है. उन्होंने कहाकि दोनों पक्षों को विवाद सुलझाने के लिए कोशिश की परन्तु मंगलेश्वर महादेव के कारदार ने कोई सहमति नहीं जताई. उन्होंने कहा कि इसके बाद दोनो पक्षों को मालिकाना हक के लिए सिविल कोर्ट में मामला ले जाने को कहा है.

    Tags: Kullu