jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
गुमला के भरनों में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / गुमला के भरनों में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत

गुमला के भरनों में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत

भालू के हमले में मारी गई महिला का जंगल में मिला शव
भालू के हमले में मारी गई महिला का जंगल में मिला शव

भरनो प्रखंड के मारासिली पंचायत अंतर्गत खरतंगा गांव में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई.ग्रामीण इस आदमखोर भालू से ...अधिक पढ़ें

    भरनो प्रखंड के मारासिली पंचायत अंतर्गत खरतंगा गांव में भालू के हमले से तीन लोगों की मौत हो गई.मृतक में एक की पहचान खरतंगा गांव निवासी 50 वर्षीय सुधनाथ बड़ाईक के रूप में की गई. वहीं इसी गांव के मुन्ना मुंडा की पत्नी फूलों मुंडा को भी जंगली भालू ने हमले कर मार डाला.शुक्रवार को दिन के 11 बजे सुधनाथ अपना खेत में काम कर रहा था.उसी वक्त जंगली भालू ने अचानक आकर सुधनाथ पर हमला कर दिया. भालू ने सुधनाथ के मुंह को ही इस कदर नोच डाला कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

    ग्रामीण भरनो थाना पुलिस की मदद से गायब फूलों को खरतंग के जंगलों में ढूंढने गए थे तभी जगंल के अंदर फूलों का शव पुलिस ने बरामद किया.फूलों को भालू ने हमला कर जंगल के अंदर मार डाला.पुलिस और ग्रामीणों की सहयोग के फूलों का शव को जंगल से बाहर निकाला जा रहा है.तभी पता चला कि गांव की एक महिला प्रमिला को भालू ने अपना शिकार बना मौत के घाट उतार दिया.

    खरतंगा गांव के ग्रामीण इस आदमखोर भालू से काफी डरे और सहमे हुए हैं.एक दिन में भालू के हमले से इस गांव के तीन लोगों की मौत के कारण गांव में सन्नाटा छाया हुआ है.ग्रामीण दिन में भी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.हालांकि वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा अभी तक इस आदम खोर भालू को भगाने या पकड़ने में कोई पहल नहीं की गई है.पूरे गुमला जनपद के अंदर यह खबर अानन-फानन फैल गई.

    मृतक सुधनाथ की पत्नी को वन विभाग वनरक्षी मंगल उरांव के द्वारा मुखिया माधुरी देवी एवं बीस सूत्रीय अध्यक्ष अनिल गुप्ता के द्वारा 10 हजार रुपये और मृतक प्रमिला के परिजनों को 20 हजार रुपये तत्काल वन विभाग द्वारा दिए गए.इस आदमखोर जंगली भालू से खरतंगा गांव के आसपास के ग्रामीण काफी भयभीत हैं और वन विभाग के प्रति काफी आक्रोशित भी नजर आ रहे हैं.

    Tags: Gumla news