हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

यहां महिलाओं ने पेड़ों को पर्यावरण बंधु का दिया दर्जा, राखी बांध रक्षा का दिया वचन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / यहां महिलाओं ने पेड़ों को पर्यावरण बंधु का दिया दर्जा, राखी बांध रक्षा का दिया वचन

यहां महिलाओं ने पेड़ों को पर्यावरण बंधु का दिया दर्जा, राखी बांध रक्षा का दिया वचन

पेड़ों को राखी बांधती हुई महिलाएं
पेड़ों को राखी बांधती हुई महिलाएं

रामपुर बुशहर के निकट डकोलड़ ग्राम की महिलाओं ने एक नई पहल की है. महिलाओं ने पेड़ों की पूजा कर उन्हे राखियां बांध कर उनक ...अधिक पढ़ें

    रक्षाबंधन के उत्सव पर यूं तो बहनें अपने भाइयों की लंबी उम्र और अपनी सुरक्षा के लिए भाई की कलाई पर राखियां बांधती हैं. लेकिन रामपुर बुशहर के निकट डकोलड़ ग्राम की महिलाओं ने एक नई पहल की है. महिलाओं ने पेड़ों की पूजा कर उन्हे राखियां बांध कर उनकी सुरक्षा करने का वचन दिया.

    शिमला जिला के रामपुर बुशहर के पास डकोलड़ की महिला मंडल ने इकठ्ठा होकर इस काम को अंजाम दिया. उन्होंने प्रण किया कि वे पेड़ों की रक्षा करेंगी तथा उन्हें कटने से बचाएंगी. उन्होंने पेड़ों को पर्यावरण बंधु का दर्जा दिया ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें.

    (आत्मा सिंह की रिपोर्ट)

    Tags: Shimla