nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
स्‍वाति मालीवाल ने कुवैत और इराक भेजी जा रहीं 16 लड़कियों को मुनिरका से छुड़ाया
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / स्‍वाति मालीवाल ने कुवैत और इराक भेजी जा रहीं 16 लड़कियों को मुनिरका से छुड़ाया

स्‍वाति मालीवाल ने कुवैत और इराक भेजी जा रहीं 16 लड़कियों को मुनिरका से छुड़ाया

दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने 16 लड़कियों को छुड़ाया.
दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने 16 लड़कियों को छुड़ाया.

आरोप है कि 15 दिन पहले 7 लड़कियों को कुवैत और इराक भेजा जा चुका था.

    दिल्‍ली महिला आयोग ने मुनिरका इलाके से रात करीब डेढ़ बजे नेपाल की 16 लड़कियों को छुड़ाया है. इन लड़कियों को बहला फुसलाकर मानव तस्करी के लिए नेपाल से लाया गया था. दिल्‍ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद इन सभी का रेस्क्यू कराने गईंं थींं. पूछताछ में पता चला है कि इन लड़कियों को यहां से कुवैत और इराक भेजने की तैयारी थी. इन सभी के पासपोर्ट दलालों ने अपने पास रख लिए थे और उन्‍हें मुनिरका के एक छोटे से कमरे में बंद करके रखा गया था. लगभग 8 महीने पहले से ये नेटवर्क चल रहा था. आरोप है कि 15 दिन पहले 7 लड़कियों को कुवैत और इराक भेजा जा चुका था.

    दिल्‍ली महिला आयोग को सूचना मिली थी मुनिरका के घर में कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है. शिकायत के आधार पर दिल्‍ली महिला आयोग की अध्‍यक्ष स्‍वाति मालीवाल ने खुद रात करीब डेढ़ बजे पुलिस टीम के साथ घर पर छापा मारा. इस दौरान घर से 16 नेपाली लड़कियों को छुड़ाया गया है. इन लड़कियों को कुछ दिन पहले ही नेपाल से लाया गया था और विदेशों में भेजने की तैयारी थी. लड़कियों से पूछताछ में पता चला है कि इन लड़कियों से नेपाल से लाने वाले दलालों ने उनके पासपोर्ट अपने पास रख लिए थे और उन्‍हें एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया था. आरोप है कि 15 दिन पहले भी सात लड़कियों को कुवैत और इराक भेजा जा चुका है.

    Tags: Delhi, Passport