madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
कांग्रेस नेताओं ने फिर फर्जी मतदाताओं होने की शिकायत की राज्य निर्वाचन आयोग
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / कांग्रेस नेताओं ने फिर फर्जी मतदाताओं होने की शिकायत की राज्य निर्वाचन आयोग

कांग्रेस नेताओं ने फिर फर्जी मतदाताओं होने की शिकायत की राज्य निर्वाचन आयोग

वोटर लिस्ट में फर्जी नाम दिखाते कांग्रेसी नेता
वोटर लिस्ट में फर्जी नाम दिखाते कांग्रेसी नेता

फर्जी मतदाता सूची की शिकायतें निर्वाचान आयोग को कांग्रेस लगातार कर रही है.शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता फर्जी मतदा ...अधिक पढ़ें

    फर्जी मतदाता सूची की शिकायतें निर्वाचन आयोग को कांग्रेस लगातार कर रही है.शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस नेता फर्जी मतदाता सूची संबंधी शिकायत करने राज्य निर्वाचन आयोग पहुंचे. फर्जी मतदाता सूची में फर्जी नामों की लिस्ट और सीडी को लेकर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा,पूर्व जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा सहित कांग्रेस पार्षद और कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलिना सिंह से भेंट कर शिकायत की. पार्षद अमित शर्मा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को चेतावनी दी है कि अगर मतदाता सूची में जल्द सुधार नहीं किया गया तो राज्य निर्वाचन आयोग के बाहर ही धरना आंदोलन किया जाएगा.

    पूर्व जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा और पार्षद अमित शर्मा का कहना है की मध्य विधानसभा और दक्षिण पश्चिम विधानसभा में मतदाताओं के फर्जी नामों की फर्जी सूची पाई गई है जिसमें हजारों की संख्या में फर्जी नाम हैं.इसकी शिकायत करने मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलिना सिंह को करने आये थे हालाकी सलिना सिंह ने आश्वासन दिया है की मामले की शिकायत को दिखवाते है और जो नाम फर्जी होंगे उन्हें सुधरवाया जाएगा.वहीं मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी सलिना सिंह इस बारे में मीडिया को कुछ भी बताने से बचती नज़र आईं.

    Tags: Congress