uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
दो पुलिस कांस्टेबल ने रुपयों से भरा पर्स लौटाया, एसपी ने किया सम्मानित
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / दो पुलिस कांस्टेबल ने रुपयों से भरा पर्स लौटाया, एसपी ने किया सम्मानित

दो पुलिस कांस्टेबल ने रुपयों से भरा पर्स लौटाया, एसपी ने किया सम्मानित

Hardoi: गश्त के दौरान सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला था युवक
Hardoi: गश्त के दौरान सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला था युवक

कांस्टेबल मनीष मिश्रा और मोहन सिंह ने गश्त के दौरान नशे में धुत एक युवक को सड़क किनारे पड़ा देखकर उसे अस्पताल में भर्ती ...अधिक पढ़ें

    हरदोई जिले के दो पुलिसकर्मी बुधवार को नशे में धुत एक युवक का रुपयों से भरा पर्स लौटाकर एकाएक सुर्खियों में आ गए. इतना ही नहीं, पुलिसकर्मियों ने बेहोशी की हालत में नशेड़ी युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर अपनी ड्यूटी निभाई. एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों की ईमानदारी की प्रसंशा करते हुए उन्हें उनकी ईमानदारी के लिए ईनाम दिया है.

    यह भी पढ़ें-पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के 'Honeytrap' में ऐसे फंस जाते हैं सेना के जवान...

    रिपोर्ट के मुताबिक मामला शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र का है, जहां तैनात कांस्टेबल मनीष मिश्रा और मोहन सिंह ने गश्त के दौरान नशे में धुत एक युवक को सड़क किनारे पड़ा देखकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया और उसका नाम पता मिलने पर उसके परिजनों को अस्पताल में बुलाकर युवक का पर्स, मोबाइल हैंडसेट समेत एक बैग सौंप दिया. बताया जाता है युवक के पर्स में 20,000 रुपए मौजूद था.

    यह भी पढ़ें- स्मैक पी रहे बलरामपुर के पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल

    नशे में बेहोश मिले युवक की पहचान रामाधार पुत्र मुन्ना लाल के रूप में हुई है, जो बंडा थाना क्षेत्र के चरनदास की कॉलोनी का निवासी बताया जाता है. पुलिस ने युवक के पास से बरादम सारे सामान युवक के भांजे विकास को सौंपा है. एसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दोनों पुलिसकर्मियों को उनकी ईमानदारी के लिए पुरष्कृत किया गया.

    (रिपोर्ट-आशीष मिश्रा, हरदोई)

    Tags: UP police