लड़की भगाने का 'ऑफर' देने वाले BJP विधायक को मिला नोटिस

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / लड़की भगाने का 'ऑफर' देने वाले BJP विधायक को मिला नोटिस

लड़की भगाने का 'ऑफर' देने वाले BJP विधायक को मिला नोटिस

विधायक राम कदम और महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर (फोटो-ट्विटर)

विधायक राम कदम और महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर (फोटो-ट्विटर)

बीजेपी विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है.

    मुंबई की घाटकोपर पश्चिम विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राम कदम के विदास्पद बयान से बवाल मच गया है. राम कदम ने दही हांडी उत्सव के दौरान शहर के लड़कों को लड़की भगाने में मदद करने का ऑफर दिया था. राम कदम के इस बयान पर महाराष्ट्र महिला राज्य आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने नाराजगी जताई है. उन्होंने महिलाओं के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर बीजेपी के विधायक राम कदम को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. राम कदम को 8 दिनों के अंदर जवाब देना होगा.

    आपको बता दें कि बीजेपी विधायक ने सोमवार रात युवाओं से कथित तौर से कहा था कि वे जिस लड़की को पसंद करते है, अगर वो उनके प्रस्ताव को ठुकरा देती है तो वो उनके लिए खुद उस लड़की का ‘किडनैप’ करेंगे. हालांकि ‘दही-हांडी’कार्यक्रम में दिए इस बयान के लिए उन्होंने बाद में माफी भी मांगी.




    बताया जा रहा है कि दही हांडी उत्सव में राम कदम वहां मौजूद गोविंदाओं से मुखातिब थे. इस दौरान एक लड़के ने उनसे कहा- 'साहब मैंने एक लड़की को प्रपोज़ किया था. उसने मुझे रिजेक्ट कर दिया. प्लीज मेरी मदद कीजिए.' इस पर बीजेपी विधायक राम कदम ने लड़के को प्यार करने का 'टिप्स' देते हुए कहा, 'मेरा मोबाइल लिख लो. मैं तुम्हारी 100 फीसदी मदद करूंगा. पहले अपने माता-पिता को लेकर आओ. अगर वो शादी के लिए राजी नहीं होते, तो मैं तुम्हारी मनपसंद की लड़की भगा लाऊंगा. फिर तुम उससे शादी कर लेना.'





    बीजेपी विधायक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. उनके इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही है. शिवसेना ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है. राम कदम के इस विवादित बयान को लेकर एमएनएस और एनसीपी ने उनकी तुलना रावण से की थी.

    ये भी पढ़ें:

    OnePlus 6T में होगा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, लीक फोटो में हुआ खुलासा

    मॉब लिन्चिंग पर सोशल मीडिया साइट्स के टॉप अफसर होंगे जिम्मेदार? बनेगा सख्त कानून

    Tags: BJP

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें