दुनिया
  • text

PRESENTS

मंगल पर अंतरिक्ष यात्रियों के जीवित रहने के लिए नासा ने लोगों से मांगे सुझाव

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दुनिया / मंगल पर अंतरिक्ष यात्रियों के जीवित रहने के लिए नासा ने लोगों से मांगे सुझाव

मंगल पर अंतरिक्ष यात्रियों के जीवित रहने के लिए नासा ने लोगों से मांगे सुझाव

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

रविवार को नासा ने एक बयान में कहा कि क्योंकि मंगल के वातावरम में 'सीओ-2' प्रचूर मात्रा में है इसलिए ऐसी तकनीक ग्रह पर म ...अधिक पढ़ें

    नासा ने एक सार्वजनिक प्रतियोगिता शुरू की है जिसमें लोगों से कार्बन डाईआक्साइड को अणुओं में बदलने के लिए समाधान ढूढने के लिए कहा गया है जो मंगल ग्रह के कठिन वातावरण को सहन करने में अंतरिक्ष यात्रियों की मदद करेंगे. इस प्रतियोगिता को ‘सीओ 2 रुपांतरण चुनौती’ नाम दिया गया है.

    रविवार को नासा ने एक बयान में कहा कि क्योंकि मंगल के वातावरम में 'सीओ-2' प्रचूर मात्रा में है इसलिए ऐसी तकनीक ग्रह पर मनुष्यों के जीवित रहने और ग्रह पर मनुष्य के उन्नति करने में मदद कर सकता है.

    इस तकनीक को पृथ्वी पर भी उपयोग किया जा सकता है. नासा की वेबसाइट के अनुसार प्रतियोगिता व्यक्तियों, टीमों और संगठनों को तकनीक डिजाइन और विकसित करने के लिए कहती है जिसके मंगल और पृथ्वी पर उपयोगी होने की संभावना है.

    प्रतियोगिता के विजेता को 1 बिलियन डॉलर का ईनाम दिया जाएगा. प्रतियोगिता दो चरणों में होगी. पहला चरण कॉन्सेप्ट से संबेधित है जिसमें पांच विजेताओं को 50 हजार डॉलर का ईनाम दिया जाएगा. दूसरे चरण में चयनित उम्मीदवारों को अपने समाधानों का निर्माण और प्रदर्शन करना होगा. इसके विजेता को 75,000 डॉलर का ईनाम मिलेगा.

    ये भी पढ़ेंः मंगल पर मानव भेजने की तरफ बढ़े कदम, नासा ने जायजा लेने भेजा Insight

    Tags: Nasa