uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

यूपी सरकार की सेवा में लगे 3 पायलटों ने दिया इस्तीफा, 'सैलरी' बढ़ाने की मांग

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / यूपी सरकार की सेवा में लगे 3 पायलटों ने दिया इस्तीफा, 'सैलरी' बढ़ाने की मांग

यूपी सरकार की सेवा में लगे 3 पायलटों ने दिया इस्तीफा, 'सैलरी' बढ़ाने की मांग

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

प्रदेश सरकार के बेड़े में फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट उड़ाने के लिए पायलट के 10 पद स्वीकृत हैं. बताया जा रहा है कि काम का ज ...अधिक पढ़ें

    यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के फ्लीट के 3 पायलटों कमलेश्वर सिंह, जीपीएस वालिया और परवीन किशोर ने अचानक इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि वेतन बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने पर नागरिक उड्डयन विभाग के तीन संविदा पायलटों ने इस्तीफा दिया है. सरकार ने तीनों पायलटों का  इस्तीफा सशर्त स्वीकार भी कर लिया. इनमें से दो पायलट सितंबर में और एक अक्टूबर में कार्यमुक्त होंगे. बता दें कि सरकार ने इनके स्थान पर दो पायलटों की नियुक्ति भी कर ली है. अगले 15 दिनों में नए पायलट पदभार संभाल लेंगे.

    प्रदेश सरकार के बेड़े में फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट उड़ाने के लिए पायलट के 10 पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में आठ पायलट ही कार्यरत हैं. संविदा पर पायलटों की नियुक्ति तीन साल के लिए होती है. इनमें से तीन पायलट प्रवीण किशोर, जीपीएस वालिया और कमलेश्वर सिंह ने पिछले दिनों वेतन बढ़ाने की मांग की थी.

    सूत्रों के अनुसार इन्हें वर्तमान में करीब 5.20 लाख प्रति माह वेतन और एक लाख रुपये नाइट अलाउंस मिल रहे थे. बताया जा रहा है कि काम का ज्यादा प्रेशर होने के कारण इन लोगों ने इस्तीफा दिया  है. फिलहाल इस मामले पर कोई भी बोलने को तैयार नहीं है.

    (रिपोर्ट: अजीत सिंह)

    ये भी पढ़ें:

    देवरिया के बाद अब गोरखपुर वृद्धाश्रम में किशोरी से रेप, 10 दिनों तक कमरे में रखा बंद

    यूपी के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर सुधाकर पांडे ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस को नहीं लगी भनक

    उन्नाव रेप: CBI के मुख्य गवाह की संदिग्ध मौत, बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार

     

     

     

    Tags: Lucknow news, Uttar Pradesh tourism, Yogi adityanath