bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
ढाई करोड़ में डील करने के पहले ही महिला समेत 7 मूर्ति चोर चढ़े सारण पुलिस के हत्थे
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / ढाई करोड़ में डील करने के पहले ही महिला समेत 7 मूर्ति चोर चढ़े सारण पुलिस के हत्थे

ढाई करोड़ में डील करने के पहले ही महिला समेत 7 मूर्ति चोर चढ़े सारण पुलिस के हत्थे

गिरफ्तार मूर्ति चोर
गिरफ्तार मूर्ति चोर

गिरफ्तार चोरों का मास्टर माइंड एक आर्केस्टा वाला बताया जा रहा है. जो छपरा के जनता बाजार का रहने वाला है.

    बीते 6 मार्च को छपरा के बनियापुर के पैगम्बरपुर ठाकुरबारी से मूर्ति चोरी कांड का सारण पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है. मूर्ति चोरी में मंदिर के पूर्व पुजारी के रिश्तेदार की संलिप्तता उजागर हुई. पुलिस ने चोरी गई 3 मूर्तियों को बरामद किया है. घटना को अंजाम देने में शामिल 7 लोगों को  जलालपुर और मांझी से गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है. गिरफ्तार लोगों के पास से दो देसी कट्टा और गोलियों के साथ 5 मोबाइल जब्त किया गया है.

    सारण एसपी हर किशोर राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मूर्ति को बेचने के फिराक में थे और लगभग ढाई करोड़ में मूर्ति की डील हो चुकी थी लेकिन इसके पूर्व ही पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया और सभी 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि कुछ और लोगों की भी संलिप्तता उजागर हुई है जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

    गिरफ्तार चोरों का मास्टर माइंड एक आर्केस्टा वाला बताया जा रहा है. जो जनता बाजार का है. जलालपुर नगरा रोड में आर्केस्टा संचालन करता है. छापेमारी से हड़कम्प मचा हुआ है कि इतना बड़ा गैंग जलालपुर में छिपे हुए कारोबारी कर रहे हैं. गिरफ्तार चोरों में राकेश शर्मा ,चंद्रकेश शर्मा ,विकास पांडे. रीता देवी , राजेश कुमार कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा और आलोक कुमार शामिल हैं. ( छपरा से संतोष गुप्ता की रिपोर्ट)

    Tags: Bihar News, PATNA NEWS