nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
वाजपेयी की सेहत जानने के लिए एम्स पहुंचे PM मोदी, 20 मिनट तक अस्पताल में रुके
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / वाजपेयी की सेहत जानने के लिए एम्स पहुंचे PM मोदी, 20 मिनट तक अस्पताल में रुके

वाजपेयी की सेहत जानने के लिए एम्स पहुंचे PM मोदी, 20 मिनट तक अस्पताल में रुके

पीएम मोदी (फाइल फोटो)
पीएम मोदी (फाइल फोटो)

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास सात कल्याण मार्ग से एम्स तक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पहुंचे. एम्स ...अधिक पढ़ें

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत का जायजा लेने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पहुंचे. सामाचार एजेंसी पीटीआई ने अपने एक सूत्र के हवाले से बताया कि मोदी रात के करीब नौ बजे एम्स पहुंचे और लगभग 15-20 मिनट वहां रुके रहे.

    बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने आवास सात कल्याण मार्ग से एम्स तक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पहुंचे. वह बिना प्रोटोकॉल के एम्स पहुंचे थे, इसलिए एम्स प्रशासन को भी उनके आने की जानकारी नहीं थी.

    वहीं पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अस्पताल की ओर से कोई ताजा बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन पिछले हफ्ते सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है, जबकि वह अब भी कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं.

    बता दें कि किडनी में संक्रमण, छाती में रक्त का जमाव और पेशाब कम होने के चलते 93 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री एवं बीजेपी नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी 11 जून को उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स पहुंचे थे. तब पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों से भेंट की थी और करीब 50 मिनट अस्पताल में बिताए थे.

    (एजेंसी इनपुट के साथ)

    Tags: Atal Bihari Vajpayee, Narendra modi