madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
यहां लगता है टोपियों का बाजार, गर्मी बढ़ने से पहले खरीद लें; 50 रुपए से कीमत शुरू
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / यहां लगता है टोपियों का बाजार, गर्मी बढ़ने से पहले खरीद लें; 50 रुपए से कीमत शुरू

यहां लगता है टोपियों का बाजार, गर्मी बढ़ने से पहले खरीद लें; 50 रुपए से कीमत शुरू

X
टोपी

टोपी बाजार में खरीदी करते लोग 

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी टोपियों का बाजार लगा हुआ है. यह बाजार तहसील कार्यालय क्षेत्र में लगा है. इस बाजार ...अधिक पढ़ें

बुरहानपुर. जिले में सूरज आग उगलने लगा है. तपती धूप से बचने के लिए अब लोग गमछा-टोपी या अन्य कपड़े से सिर को ढककर घर से बाहर निकल रहे हैं. ज्यादातर लोग गर्मी से बचने के लिए टोपी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी वजह से अब मुख्य बाजारों में टोपियों के बाजार सज गए हैं.

मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में भी टोपियों का बाजार लगा हुआ है. यह बाजार तहसील कार्यालय क्षेत्र में लगा है. इस बाजार में एक दर्जन से अधिक टोपियों की दुकानें लगी हैं. यहां पर हर उम्र के लोगों के लिए टोपी उपलब्ध हैं. वे भी काफी सस्ती. यहां पर टोपियां इतनी सस्ती हैं कि जिले के साथ आसपास के गांव के लोग भी यहां पर टोपियां खरीदने के लिए पहुंचे रहे हैं.

मात्र 50 रुपए में मिल रही टोपी
टोपी बाजार में दुकान लगाने वाले राधेश्याम शिंदे ने लोकल 18 को बताया कि यह जिले का सबसे सस्ता टोपियों का बाजार है. पिछले 10 वर्षों से यह बाजार लग रहा है. जहां पर एक दर्जन से अधिक दुकानें लगती हैं. यहां पर जिले के साथ आसपास के गांव के लोग भी खरीदी करने के लिए पहुंचते हैं. यहां पर मात्र ₹50 में टोपी मिल जाती है. बच्चों से लेकर तो बुजुर्गों की भी टोपियां मिल रही हैं. रंग बिरंगी टोपियां लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं. वे बताते हैं कि दिल्ली, मुंबई और गुजरात से वे टोपियां लाकर बाजार में बेच रहे हैं. ₹50 से लेकर तो ₹200 तक टोपी मिल रही है. रोजाना 300 से अधिक टोपी रोजाना बिक रही हैं.

सुबह दस बजे खुल जाता है बाजार
सुबह 10:00 बजे से टोपियों का बाजार खुल जाता है. रात 10 बजे तक खुला रहता है. लोग यहां पर पहुंच कर खरीदी कर रहे हैं. गर्मी के मौसम में लोग अपने सिर को धूप से बचाने के लिए टोपियां पहनते हैंं इसलिए बच्चे, बुजुर्ग, युवक और पुरुष टोपियां खरीदने के लिए इस बाजार में पहुंच रहे हैं.

Tags: Latest hindi news, Local18, Mp news, Summer