छत्तीसगढ़
  • text

PRESENTS

PHC से बना जिला अस्पताल, फिर भी हाल बेहाल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / PHC से बना जिला अस्पताल, फिर भी हाल बेहाल

PHC से बना जिला अस्पताल, फिर भी हाल बेहाल

प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

हल्की ही बारिश में पूरे अस्पताल परिसर में भर जाता है पानी. अस्पताल में मरीजों के लिए वार्ड और पर्याप्त बिस्तर तक की व्य ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले का जिला अस्पताल बदहाली के दौर से गुजर रहा है. प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालय का सफर तय कर चुके जिला चिकित्सालय में भारी अव्यवस्थाओं का आलम है. अस्पताल में सफाई केवल नाम मात्र ही है. पुरे अस्पताल परिसर में हल्की सी बारीश में ही जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है. अस्पताल परिसर में फैली गंदगी से मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. अस्पताल का हाल ऐसा है कि मरीजों के लिए न पर्याप्त वार्ड है और न ही बिस्तर. इलाजे के लिए मरीज दुसरे जिले के चिकित्सालयों में जाने मजबूर हो रहे है.

    District hodpital of Surajpur in a very bad condition.
    सूरजपुर जिला अस्पताल का हाल बेहाल.


    बदहाली के दौर से गुजर रहे जिला अस्पताल पर शासन-प्रशासन चुप्पी साधे बैठे है. नए भवन में शिफ्ट करने का राग आलापते अधिकारी नजर आते है. वहीं जिले के बीएमओ डॉ. आरएस सिंहका का कहना है की जिला अस्पताल में जल निकासी के उपाय नहीं होने के कारण गंदगी फैल रही है. जिला चिकित्सालय के अनुरूप भवन की कमी भी अव्यवस्था का कारण है. तो दुसरी ओर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी वैश्य ने बताया कि जिला चिकित्सालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को दुर किया जा रहा है. जल्द ही नए भवन में शिफ्ट होने के साथ ही अस्पताल की कमियों को दुर कर लिया जाएगा.