jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

युवक ने पुलिस पर लगाया गंभीर इल्जाम, आत्मदाह की कोशिश

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / युवक ने पुलिस पर लगाया गंभीर इल्जाम, आत्मदाह की कोशिश

युवक ने पुलिस पर लगाया गंभीर इल्जाम, आत्मदाह की कोशिश

युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास
युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

रांची के अपर बाजार के रहने वाले अंकित अग्रवाल का आरोप है कि उसके मामा के साथ मिलकर पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही है

    रांची में एक युवक ने पुलिस पर झूठा मुकदमा में फंसाने का गंभीर इल्जाम लगाते हुए आत्मदाह करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने उसे ऐसा करने से पहले ही राजभवन के पास हिरासत में ले लिया.

    रांची के अपर बाजार के रहने वाले अंकित अग्रवाल का आरोप है कि उसके मामा के साथ मिलकर पुलिस उसे प्रताड़ित कर रही है. इस सिलसिले में झूठा केस बनाकर उसे जेल भेज दिया गया. बतौर अंकित मामा दिलीप पोद्दार ने उसपर 80 लाख रुपये का गबन का आरोप लगाकर अक्टूबर 2017 में उसके खिलाफ कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

    हाल में ही अंकित एक महीने की जमानत पर जेल से बाहर आया. उसने कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके मामा के साथ मिलकर झूठे मामले में उसे जेल भेज दिया और अगर इस मामले में उसे न्याय नहीं मिलता है, तो वह राजभवन के सामने आत्मदाह कर लेगा. आत्मदाह करने वह राजभवन के पास पहुंचा ही था कि पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.

     

    Tags: रांची