chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
माओवादियों की हर गतिविधि पर है पुलिस की पैनी नजर
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / माओवादियों की हर गतिविधि पर है पुलिस की पैनी नजर

माओवादियों की हर गतिविधि पर है पुलिस की पैनी नजर

माओवादियों की हर गतिविधि पर है पुलिस की पैनी नजर
माओवादियों की हर गतिविधि पर है पुलिस की पैनी नजर

रायपुर के माओवादी वाले इलाकों में माओवादियों की गतिविधियों पर खास नजर रखी जा रही है.

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माओवादी इलाकों में माओवादियों की गतिविधियों पर खास नजर रखी जा रही है. दरअसल, नोटबंदी के दौरान माओवादियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित बैंकों में बड़ी रकम जमा की थी. इसके लिए सभी जिला इकाइयों से निगरानी की जा रही है. बैंकों में सामान्य रकम से ज्यादा जमा की गई राशि पर नजर है. माओवादियों द्वारा डंप किए गए पैसों पर भी नजर है. साथ ही माओवादियों की गतिविधियों पर भी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा माओवादी इलाको में सतत निगरानी रखने के निर्देश दे दिए गए हैं. माओवादी इलाकों में आम जनता को भी समझाइश दी जा रही है.

    मामले में नक्सल ऑपरेशन डीआईजी सुंदरराज. पी ने कहा कि नक्सली अपने पास रखे पैसों को किस तरह से इस्तेमाल कर रहे हैं, इस पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि नक्सली अपने पैसों को काफी हद तक बदल नहीं पाए हैं. हालांकि कुछ मामलों में नक्सली अपने पैसों को किसी के माध्यम से कनवर्ट करने में लगे थे, लेकिन नाकाम रहे. इसमें उन लोगों को पकड़कर उन पर कार्रवाई भी की गई है.

    डीआईजी सुंदरराज. पी ने कहा कि इसमें आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि ये एक लंबा प्रोसेज है जो आगे भी जारी रहेगा. वहीं इसमें कुछ नक्सलियों के गिरफ्तार होने के बाद कई खुलासे भी हुए हैं.