tech
  • text

PRESENTS

sponser-logo

खुशखबरी! एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर नहीं लागू होगा USA का नया आयात शुल्क

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / तकनीक / खुशखबरी! एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर नहीं लागू होगा USA का नया आयात शुल्क

खुशखबरी! एप्पल के इन प्रोडक्ट्स पर नहीं लागू होगा USA का नया आयात शुल्क

एप्पल वॉच पर आयात शुल्क मुक्त
एप्पल वॉच पर आयात शुल्क मुक्त

चीनी सामानों के आयात पर लगाए गए शुल्क से एप्पल के स्मार्ट वॉच, स्मार्ट स्पीकर और एयर पॉड्स को मुक्त कर दिया है.

  • IANS
  • Last Updated :

    अमेरिकी सरकार ने एप्पल और उसके निवेशकों को बड़ी राहत दी है. ट्रंप सरकार ने चीनी सामानों के आयात पर लगाए गए शुल्क से एप्पल के स्मार्ट वॉच, स्मार्ट स्पीकर और एयर पॉड्स को मुक्त कर दिया है. सीएनबीसी की सोमवार की रिपोर्ट में प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची जारी की गई, जिसमें बताया गया है कि एप्पल का मैक मिनी इसमें शामिल है.

    ये भी पढ़ेंगेः लाखों में नहीं मात्र कुछ हजार में घर ले आएं नया iPhone, जानें क्या है प्रोसेस

    एप्पल को डर था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 200 अरब डॉलर के चीनी सामानों पर शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव में कई उसके उत्पादों को भी न शामिल कर लिया जाए, जिसमें एप्पल वॉच, एयर पॉड्स, और एडॉप्टर व चार्जर समेत प्रोडक्ट्स की बड़ी संख्या है.

    ये भी पढ़ेंगेः भारत में इस तारीख से मिलेंगे नए iPhone, इतनी होगी कीमत

    एप्पल ने इसलिए अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधियों को खत लिखकर उसके उत्पादों पर शुल्क नहीं बढ़ाने की सिफारिश की थी. हालांकि ट्रंप प्रशासन ने 200 अरब डॉलर मूल्य के चीनी उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है, जो सितंबर के अंत से लागू होगा और 2018 के अंत से इन पर शुल्क में 25 फीसदी की वृद्धि होगी. अमेरिकी प्रशासन के इस कदम से चीन से छिड़े व्यापार युद्ध में और तेजी आएगी. बताया जा रहा है कि चीन ने 60 अरब डॉलर (4326.30 रुपये) का शुल्क अन्य अमेरिकी उत्पादों पर लगाया है.

    Tags: America, Apple, China, Donald Trump