झारखंड
  • text

PRESENTS

अब 100 घंटे का ब्रिज कोर्स कर सामान्य चिकित्सक कर सकेंगे मानसिक रोगों का इलाज

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / अब 100 घंटे का ब्रिज कोर्स कर सामान्य चिकित्सक कर सकेंगे मानसिक रोगों का इलाज

अब 100 घंटे का ब्रिज कोर्स कर सामान्य चिकित्सक कर सकेंगे मानसिक रोगों का इलाज

रिनपास के 93वें स्थापना दिवस समारोह में अतिथिगण
रिनपास के 93वें स्थापना दिवस समारोह में अतिथिगण

झारखंड का प्रतिष्ठित मानसिक रोग संस्थान रिनपास ने आज अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया. 93 वर्ष के गौरवमयी इतिहास में रिनपा ...अधिक पढ़ें

    झारखंड का प्रतिष्ठित मानसिक रोग संस्थान रिनपास ने आज अपना 93वां स्थापना दिवस मनाया. 93 वर्ष के गौरवमयी इतिहास में रिनपास ने बड़ी संख्या में रोगियों का इलाज किया है.रिनपास के स्थापना दिवस समारोह में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी और प्रधान सचिव स्वास्थ्य निधि खरे के साथ-साथ सीआईपी के निदेशक ने भाग लिया.वर्तमान में बढ़ते मानसिक रोग और झारखंड तथा भारत जैसे देशों में मानसिक रोगियों के इलाज की स्थिति पर विश्व स्वास्थ्य संगठन के रिपोर्ट का हवाला देते हुए रिनपास निदेशक ने कहा कि इस क्षेत्र में बहुत काम करने की जरुरत है क्योंकि दिल की बीमारी के बाद मानसिक रोग दूसरे स्थान पर हैं.

    रांची स्थित रिनपास के निदेशक ने कहा कि कामकाज से लेकर पारिवारिक व सामाजिक अनेक कारण हैं,जो लोगों को प्रभावित कर रहे हैं पर इलाज हम 10 से 15 प्रतिशत लोगों को ही दे पाते हैं.प्रधान सचिव स्वास्थ्य ने इस इवसर पर महत्वपूर्ण घोषणा की कि एक ब्रिज कोर्स के माध्यम से सामान्य चिकित्सक मानसिक रोगियों का इलाज कर सकेंगे. 93वें स्थापना दिवस समारोह में संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने रिनपास को झारखंड की शान बताया.उन्होंने कहा कि यहां फैकल्टी की जो कमी है,उसको जल्द पूरा किया जाएगा.उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मानसिक रोगी जिस प्रकार से बढ़ रहे हैं,उसको देखते हुए हमें इस क्षेत्र में काऊंसलिंग का विस्तार करना होगा.

    प्रधान सचिव स्वास्थ्य निधि खरे ने कहा कि 104 कॉल सेंटर से मेंट हेल्थ संबंधी काउंसलिंग की जाएगी और फोन करने पर बताई समस्या का समाधान बताया जाएगा.उन्होंने महत्वपूर्ण घोषणा की कि अब सामान्य चिकित्सक भी साआईपी के सहयोग से चालू होने वाले 100 घंटे के ब्रिज कोर्स को करके मानसिक रोगों की चिकित्सा कर सकेंगे.

    Tags: Ranchi news