entertainment
  • text

PRESENTS

sponser-logo
न निरहुआ, न खेसारी, मनोज तिवारी की इस फिल्म ने तोड़े थे भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड!
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मनोरंजन / न निरहुआ, न खेसारी, मनोज तिवारी की इस फिल्म ने तोड़े थे भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड!

न निरहुआ, न खेसारी, मनोज तिवारी की इस फिल्म ने तोड़े थे भोजपुरी बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड!

मनोज तिवारी की ये फिल्म 2005 में रिलीज़ हुई थी
मनोज तिवारी की ये फिल्म 2005 में रिलीज़ हुई थी

साल 2005 में आई ससुरा बड़ा पईसावाला के म्यूज़िक डायरेक्टर लाल सिन्हा की यह पहली फिल्म थी लेकिन इस फिल्म को बाद वो नंबर ...अधिक पढ़ें

    आज की तारीख में निरहुआ दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल, पवन सिंह और आम्रपाली दुबे जैसे नाम भोजपुरी सिनेमा के सबसे चर्चित चेहरे हैं. लेकिन इन नामों का डंका कुछ समय पहले से ही बजना शुरू हुआ है. खासकर साल 2014 में आई फिल्म 'निरहुआ हिन्दुस्तानी' ने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया.

    लेकिन क्या आपको मालूम है कि निरहुआ की इस फिल्म से पहले वो कौन सी फिल्म थी जिसने भोजपुरी सिनेमा के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे?

    वर्तमान में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद मनोज तिवारी किसी समय में भोजपुरी सिनेमा पर एकछत्र राज कर रहे थे. उनकी फिल्म 'ससुरा बड़ा पईसावाला' ही वो फिल्म थी जिसे भोजीवुड की पहली ब्लॉकबस्टर होने का खिताब हासिल है.

    सिर्फ 30 लाख रुपए के बजट में बनी इस एक्शन-रोमांस- कॉमेडी को भोजपुरी के साथ साथ हिन्दी पट्टी में भी जबर्दस्त प्यार मिला और मनोज तिवारी का स्टारडम कहिए या इस फिल्म के दमदार डॉयलॉग इस फिल्म को सिनेमाघरों से उतारना मुश्किल हो गया.

    फिल्म के गाने भी काफी चले थे और इस फिल्म के संगीत निर्देशक लाल सिन्हा की यह पहली फिल्म थी. इस फिल्म में श्रेया घोषाल की आवाज़ भी है और श्रेया इस फिल्म में सिर्फ लाल सिन्हा के संगीत को सुनने के बाद ही गाने के लिए तैयार हुई थीं. फिल्म में मनोज तिवारी का गाना 'लइकी हैई भोल्टेजवाली' गाना आपको अभी भी हंसी दिलवा सकते है.



    मनोज इस फिल्म में एक सीधे सादे युवक के किरदार में हैं जो अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाता है और साबित करता है कि प्यार और हिम्मत के आगे पैसे वालों को भी झुकना पड़ता है.

    साल 2005 में आई ये फिल्म अब यूट्यूब पर उपलब्ध है और आप इस फिल्म को यहा देख सकते हैं -

    Tags: Bhojpuri films, Manoj tiwari