देश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

पत्रकार शुजात बुखारी के तीन हत्यारों की हुई पहचान, लश्कर आतंकी नवीद जट्ट भी शामिल

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / पत्रकार शुजात बुखारी के तीन हत्यारों की हुई पहचान, लश्कर आतंकी नवीद जट्ट भी शामिल

पत्रकार शुजात बुखारी के तीन हत्यारों की हुई पहचान, लश्कर आतंकी नवीद जट्ट भी शामिल

वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की 14 जून को श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी.
वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की 14 जून को श्रीनगर में हत्या कर दी गई थी.

पुलिस के सूत्रों ने बुधवार को बताया, "हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी का नाम नवीद जट्ट है जो कि इस साल फरवरी में श्री म ...अधिक पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल तीन लोगों की पहचान कर ली है. सूत्रों के मुताबिक हमले में शामिल दो लोग साउथ कश्मीर के रहने वाले हैं, वहीं तीसरा पाकिस्तानी नागरिक है.

    पुलिस से जुड़े सूत्रों ने बुधवार को बताया, "हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकी का नाम नवीद जट्ट है जो कि इस साल फरवरी में श्री महाराजा हरिसिंह अस्पताल से फरार हो गया था." जट्ट एक लश्कर आतंकी है.

    हालांकि कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोई भी प्रेस रिलीज जारी नहीं किया है.

    एक तरफ पुलिस का कहना है कि इस हमले में लश्कर का हाथ है वहीं दूसरी तरफ लश्कर ने इसे 'भारतीय एजेंसियों' की हरकत बताते हुए हमले की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है. (पढ़ेंः बीजेपी नेता की पत्रकारों को चेतावनी, कहा- अपनी हद में रहें)


    लश्कर प्रमुख महमूद शाह ने 25 जून को प्रवक्ता डॉक्टर अबदुल्ला गजनवी के माध्यम से बयान जारी किया था. उसने कहा था कि हमले में लश्कर कमांडर मोहम्मद नवीद जट्ट उर्फ अबु हंजाला के शामिल होने के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं.


    पुलिस इस संबंध में बुधवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर सकती है.

    'राइजिंग कश्मीर' के एडिटर इन चीफ शुजात बुखारी की 14 जून को श्रीनगर के प्रेस एन्क्लेव इलाके में बाइक सवार तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में बुखारी के दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर भी मारे गए थे.

    इस हमले के तुरंत बाद पुलिस ने हमलावरों का सीसीटीवी फुटेज जारी किया था. शुरुआती जांच में ही बुखारी की हत्या में जट्ट की भूमिका की बात सामने आई थी हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ नहीं कहा था.

    इससे पहले बुखारी के एक सिक्योरिटी गार्ड से पिस्टल छीनने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया था. हालांकि पुलिस ने बाद में यह साफ किया था कि उस युवक का बुखारी की हत्या में कोई हाथ नहीं था.

    Tags: Journalist shot, Lashkar-e-taiba, Shujaat bukhari, Srinagar