हिमाचल प्रदेश
  • text

PRESENTS

कैबिनेट मीटिंग: विस का मॉनसून सत्र 23 से 31 अगस्त तक, फार्मासिस्टों के 218 पद भरने को मंजूरी

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / हिमाचल प्रदेश / कैबिनेट मीटिंग: विस का मॉनसून सत्र 23 से 31 अगस्त तक, फार्मासिस्टों के 218 पद भरने को मंजूरी

कैबिनेट मीटिंग: विस का मॉनसून सत्र 23 से 31 अगस्त तक, फार्मासिस्टों के 218 पद भरने को मंजूरी

हिमाचल कैबिनेट मीटिंग. (फाइल फोटो)
हिमाचल कैबिनेट मीटिंग. (फाइल फोटो)

स्टाफ की कमी से निपटने के लिए अनुबंध आधार पर फार्मासिस्टों के 218 पद बैचवाइज भरे जाएंगे.

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा का मॉनसून सत्र 23 अगस्त से 31 अगस्त, 2018 तक चलेगा. राजधानी शिमला में होने वाले सैशन में सात बैठकें होंगी.
    कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को इस पर मंजूरी दी गई है. साथ ही स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में स्टाफ की कमी से निपटने के लिए अनुबंध आधार पर फार्मासिस्टों के 218 पद बैचवाइज भरे जाएंगे.

    मंत्रिमण्डल ने प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोगों को गृह निर्माण के लिए 1.30 लाख रुपये की सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना आरम्भ करने के लिए अपनी सहमति प्रदान की.

    कैबिनेट ने प्रदेश में स्वरोज़गार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए तथा स्थानीय उद्यमियता को प्रोत्साहित कर 18 से 40 वर्ष आयुवर्ग के स्थानीय युवाओं को आजीविका प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री युवा आजीविका योजना-2018 को आरम्भ करने की स्वीकृति दी.

    योजना के अंतर्गत अधिकतम 30 लाख निवेश पर पुरूष उम्मीदवारों को 25 प्रतिशत निवेश उपदान तथा महिला उम्मीदवारों को 30 प्रतिशत उपदान प्रदान करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई.

    इसके अतिरिक्त पहले वर्ष में ब्याज पर आठ प्रतिशत अनुदान तथा अगले वर्षों के लिए दो प्रतिशत कम करने को भी स्वीकृति प्रदान की गई.
    कैबिनेट ने सभी राजकीय/निजी पाठशालाओं में पहली कक्षा में प्रवेश के दौरान टीकाकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को मंजूरी दी है. इससे यह सुनिश्चित होगा कि पांच वर्ष आयुवर्ग के सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा हो चुका है.

    बैठक में कैब योजना-1999 तथा मोटरसाईकिल योजना-1997 को किराये पर लेने को मंजूरी दी है. इसके अंतर्गत कैब हायर करने के लिए प्रतिवर्ष 40 हजार रुपये जबकि बाइक के लिए 20 हजार रुपये लिए जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत 50 मोटर वाहनों तथा मोटरसाईकिल योजना के अंतर्गत पांच मोटरसाईकिलों के फ्लीट वाली इच्छुक पार्टियों को लाईसेंस जारी किए जाएंगी.

    कैबिनेट ने हि.प्र. चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय की संस्तुतियों के अनुरूप सोलन ज़िले के वाकनाघाट स्थित बाहरा विश्वविद्यालय में फिजियोथैरेपी में स्नातक पाठ्यक्रम आरम्भ करने की मंजूरी प्रदान की.

    मंत्रिमण्डल में प्रदेश के सभी उपायुक्त, उपमण्डलाधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी कार्यालयों में कारगिल दिवस मनाने का निर्णय लिया. इस दौरान पूर्व सेनिकों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया जाएगा. युद्ध स्मारकों तथा शहीद स्मारकों का दौरान किया जाएगा और शपथ भी दिलाई जाएगी.

    Tags: Himachal pradesh, Shimla