jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo

किसान हितों के लिए 1 सितंबर को मनाएंगे किसान दिवस- सीपीआई नेता अंजान

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / किसान हितों के लिए 1 सितंबर को मनाएंगे किसान दिवस- सीपीआई नेता अंजान

किसान हितों के लिए 1 सितंबर को मनाएंगे किसान दिवस- सीपीआई नेता अंजान

अतुल अंजान और हेमंत सोरेन
अतुल अंजान और हेमंत सोरेन

नेता प्रतिपक्ष से अपनी मुलाकात में अतुल अंजना ने कहा कि सभी राजनीतिक दल 2019 का आम चुनाव किसान को केंद्र में रखकर लड़े ...अधिक पढ़ें

    रांची में हो रहे अखिल भारतीय किसान सभा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में देश भर के कई जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. किसान सभा की बैठक के लिए सीपीआई नेता अतुल अंजान ने नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन से उनके आवास पर मुलाकात की और देशभर में किसानों के जीवन पर व्याप्त संकट और हालात पर चर्चा की.

    नेता प्रतिपक्ष से अपनी मुलाकात में अतुल अंजान ने कहा कि सभी राजनीतिक दल 2019 का आम चुनाव किसान को केंद्र में रखकर लड़े और सभी पार्टियों के घोषणा पत्र में किसान हितों को प्रमुखता से शामिल किया जाए, इसके लिए अखिल किसान सभा कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि देशभर के 198 किसान संगठनों को एकजुट कर किसान हित के मुद्दे पर 01 सितंबर को देशभर में किसान दिवस और नवंबर में संसद भवन के सामने आंदोलन करने की योजना बनाई है, ताकि देश का किसान खुशहाल हो सके.

    सीपीआई नेता अंजान ने किसानों की जमीन की रक्षा, किसानों की पैदावार की लागत दर को कम करने की योजनाएं, स्वामीनाथन आयोग की शिफारिशें लागू करना, किसानों और कामगारों को पेंशन देने और एक लाख करोड़ की प्राइस स्टैबिलिटी फंड सहित अपनी विभिन्न मांगों की जानकारी नेता प्रतिपक्ष हेमंत सोरेन को दी, जिस पर सोरेन पर उन्हें पूरा भरोसा दिलाया.

    किसान आंदोलनों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाते हुए झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष हमेंत सोरेन ने कहा कि झामुमो शुरू से ही जल, जंगल और जमीन का आंदोलन करता रहा है और उनके आंदोलनों का अहम केंद्र किसान हित रहा है.

    Tags: Jharkhand news, Ranchi news