उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

सहायक अध्यापक परीक्षाः अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी का लगाया आरोप

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / सहायक अध्यापक परीक्षाः अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी का लगाया आरोप

सहायक अध्यापक परीक्षाः अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी का लगाया आरोप

Allahabad: सहायक अध्यापक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में धांधली का आरोप
Allahabad: सहायक अध्यापक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका में धांधली का आरोप

अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान परीक्षा की कापियों की पूर्नमूल्यांक ...अधिक पढ़ें

    इलाहबाद जिले में सोमवार को सहायक अध्यापक परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के दौरान परीक्षा की कापियों की पूर्नमूल्यांकन करने और नए सिरे से परिणाम घोषित करने की मांग की है.

    यह भी पढ़ें-इलाहाबादः लॉ परीक्षा में धांधली का आरोप, एचआरडी मिनिस्ट्री और राष्ट्रपति को लिखा पत्र

    अभ्यर्थियों का आरोप है कि उन्हें सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से कोई जानकारी नहीं दी जा रही हैं. अभ्यर्थियों का कहना है कि उत्तर पुस्तिका मिलान के बाद उन्हें परीक्षा में ज्यादा अंक मिलने चाहिए, लेकिन उनके अंक कम करके उन्हें फेल कर दिया गया. छात्रों के मुताबिक डिमाण्ड ड्राफ्ट जमा करने के बाद भी उन्हें उत्तर पुस्तिकाओं की छाया प्रति नहीं दी जा रही है.

    यह भी पढ़ें-यूपी शिक्षक भर्ती 2018 का परिणाम घोषित, 68,500 पदों के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट यहां देखें

    वहीं, बीटीसी और टीईटी पास अभ्यर्थियों का आरोप है कि लिखित परीक्षा में बेहद कम अंक दिया जाना भी कई सवाल खड़े कर रहा है. साथ ही, प्रदर्शनकारियों ने ऐसे अभ्यर्थियों को भी पास करने का आरोप लगाया है, जो शिक्षक बनने की योग्यता नहीं रखते हैं.

    यह भी पढ़ें-इलाहाबादः नार्थन-सेंट्रल रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में महिला से गैंगरप, 4 कर्मचारी निलंबित

    गौरतलब है कि बेसिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 68,500 पदों पर भर्ती के लिए 27 मई को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसका रिजल्ट 13 अगस्त को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने जारी किया था. भर्ती परीक्षा में कुल 41,556 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.

    (रिपोर्ट-सर्वेश दूबे, इलाहाबाद)

    Tags: Competitive exams, Teacher Eligibility Test