दुनिया
  • text

PRESENTS

पाकिस्तान: इमरान के भाषण और जीत की खबरों से पटे रहे देश-विदेश के अखबार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / दुनिया / पाकिस्तान: इमरान के भाषण और जीत की खबरों से पटे रहे देश-विदेश के अखबार

पाकिस्तान: इमरान के भाषण और जीत की खबरों से पटे रहे देश-विदेश के अखबार

जश्न मनाते हुए पीटीआई कार्यकर्ता- AP Photo
जश्न मनाते हुए पीटीआई कार्यकर्ता- AP Photo

इमरान खान के संबोधन को पाकिस्तान और विदेशी मीडिया ने खास तवज्जो दी है. DAWN ने उनके भाषण पर संपादकीय भी लिखा है.

    पाकिस्तान के आम चुनावों के परिणामपाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी यानी इमरान खान के पक्ष  में आए हैं. पाकिस्तान में हुए आम चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में पीटीआई के उभरने के  बाद खान ने अपने पहले संबोधन में पाकिस्तान के लिए अपने दृष्टिकोण को साझा किया और आम नागरिकों के हितों की रक्षा करने का संकल्प लिया.

    गुरुवार को इमरान की ओर से दिए गए संबोधन पर शुक्रवार को पाकिस्तान की मीडिया ने खास तवज्जो दी है. अंग्रेजी अखबार डॉन  ने लिखा है, 'इमरान ने 'नए पाकिस्तान' के ख्वाब को हकीकत बनाने की कसम खाई है. डॉन  ने इस बात का जिक्र भी किया है कि  इमरान, भारत से अच्छे संबंध चाहते हैं. डॉन ने पीटीआई प्रमुख के भाषण पर ही संपादकीय भी लिखा है.

    यह भी पढ़ें: OPINION: इमरान ख़ान पीएम तो बनेंगे पर किसके पास होगी असली ताकत!

    अंग्रेजी के ही अखबार द पैट्रीअट ने लिखा है, 'इमरान खान ने विदेश नीति का खाका खींचा, जीत के बाद बदलाव का किया वादा.' Patriot ने भी इमरान के भाषण पर आधारित खबर में कहा कि , इमरान ने वादा किया है कि वह संस्थाओं को मजबूत करेंगे और भारत के साथ वह बात करने के लिए तैयार हैं.

    अंग्रेजी अखबार द नेशन  ने इमरान खान को मैन ऑफ द मैच करार दिया है.

    ब्रिटेन के अंग्रेजी अखबार द गार्डियन ने लिखा है, इमरान खान ने सत्ताधारी दल पीएलएम-एन को उनके ही घर में मात दे दी. अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ  ने इमरान के भाषण को तरजीह दी है. अखबार ने विपक्ष की ओर से हेराफेरी के आरोपों को भी खबर में जगह दी है.

    डेली मिरर  ने भी इमरान खान के भाषण और विपक्ष के आरोपों को जगह दी है. एक्सप्रेस ने भी इमरान के भाषण को प्रकाशित किया है.

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तान: आधिकारिक नतीजे घोषित, PTI बनी सबसे बड़ी पार्टी

    Tags: Pakistan, Pakistan Elections