मोबाइल-टेक
  • text

PRESENTS

इस भारतीय कंपनी ने बनाया दुनिया का पहला 100 इंच वाला QLED टीवी, इतनी है कीमत

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / तकनीक / इस भारतीय कंपनी ने बनाया दुनिया का पहला 100 इंच वाला QLED टीवी, इतनी है कीमत

इस भारतीय कंपनी ने बनाया दुनिया का पहला 100 इंच वाला QLED टीवी, इतनी है कीमत

नए Vu100 टेलीविजन का पैनल लाइफ करीब 50,000 घंटे है.
नए Vu100 टेलीविजन का पैनल लाइफ करीब 50,000 घंटे है.

Vu के 100 इंच वाले टेलीविजन की कीमत 20 लाख रुपये है, यह TV ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो ग ...अधिक पढ़ें

    पिछले कुछ महीनों में सैमसंग और LG जैसी दिग्गज कंपनियों ने 75 और 85 इंच के OLED और QHD पैनल वाले टेलीविजन मार्केट में लॉन्च किए हैं. अब एक भारतीय कंपनी ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है. घरेलू टेलीविजन ब्रांड Vu ने दुनिया का पहला 100 इंच वाला QLED (क्वांटम LED डिस्प्ले वाला ) 4K UHD (अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन) टेलीविजन लॉन्च किया है. इस टेलीविजन का नाम Vu100 है. टेलीविजन में लगा 100 इंच वाला पैनल शानदार कलर कॉम्बिनेशन और क्लैरिटी देने के लिए 2.5 अरब कलर प्रॉड्यूस करता है.

    Vu100 टेलीविजन का पैनल लाइफ करीब 50,000 घंटे 
    कंपनी के मुताबिक, नए Vu100 टेलीविजन का पैनल लाइफ करीब 50,000 घंटे है. हालांकि, कंपनी ने QLED पैनल बनाने वाली कंपनी का खुलासा नहीं किया है. इस टेलीविजन में JBL ब्रांड के 8 डॉल्बी स्पीकर और वूफर लगे हैं, जो कि 2,000 वॉट का आउटपुट देते हैं. Vu का नया टेलीविजन HDR10 टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. कंपनी का कहना है कि Vu100 को देखना खुद एक इवेंट की तरह है. इस टेलीविजन के बाद आपको डांस पार्टी के लिए डीजे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

    Android TV (Oreo) के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगा यह TV
    अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो इस टेलीविजन में 3 HDMI 2.0 पोर्ट्स, 2 USB पोर्ट, इथरनेट पोर्ट, ब्लूटूथ और Wi-Fi जैसे ऑप्शंस हैं. कंपनी ने इस बात का भी जिक्र किया है कि यह नया टेलीविजन दुनिया का पहला Android TV है, जो कि Android TV (Oreo) के लेटेस्ट वर्जन पर चलेगा. यह टेलीविजन होम ऑटोमेशन को भी सपोर्ट करेगा. Vu100 टेलीविजन हाल में लॉन्च हुए क्वॉड कोर MediaTek 6568Soc से पावर्ड है. टेलीविजन में 2.5GB की LPDDR4 रैम और 16GB का स्टोरेज है. Vu के 100 इंच वाले टेलीविजन की कीमत 20 लाख रुपये है. यह टेलीविजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है.

    Tags: Portable gadgets, Tech news, Tech news hindi, Television, TV