दूध की जगह पेंट डाल कर बनाते थे चाय, स्टेशन पर अवैध वेंडर्स गिरफ्तार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / दूध की जगह पेंट डाल कर बनाते थे चाय, स्टेशन पर अवैध वेंडर्स गिरफ्तार

दूध की जगह पेंट डाल कर बनाते थे चाय, स्टेशन पर अवैध वेंडर्स गिरफ्तार

स्टेशन पर बिक रही थी मिलावटी चाय 
(file Photo)

स्टेशन पर बिक रही थी मिलावटी चाय (file Photo)

डॉक्टरों का कहना है कि पेंट से बनी चाय सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. केमिकल से तैयार की गई चाय पीने से लोगों को कई प्रक ...अधिक पढ़ें

    इलाहाबाद जीआरपी ने ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को पेंट से बनी नकली चाय बेचने वाले तीन अवैध वेंडर्स को गिरफ्तार किया है. जीआरपी को लगातार सूचनाएं मिल रही थी कि ट्रेनों और स्टेशनों पर पेंट और केमिकल से तैयार की गई चाय बेची जा रही है. जीआरपी को इन अवैध वेंडर्स की गिरफ्तारी के बाद इनके पास से पेंट से बनी नकली चाय, पेंट का पाउडर आदि बरामद हुआ. पकड़े गए अवैध वेंडर्स में दो जौनपुर और एक इलाहाबाद जिले का रहने वाला है.

    दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि पेंट से बनी चाय सेहत के लिए बेहद हानिकारक है. केमिकल से तैयार की गई चाय पीने से लोगों को कई प्रकार की गम्भीर बीमारियां भी हो सकती है. पकड़े गए अवैध वेंडर्स में दो जौनपुर और एक इलाहाबाद जिले का रहने वाला है. गिरफ्तारी के बाद वेंडर्स ने बताया कि वो चाय में इलायची का फ्लेवर मिलाते हैं, जिससे यात्रियों को चाय के पेंट से बने होने का पता तक नहीं चलता है.(कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा को धर्म की नजर से न देखें: एडीजी जोन मेरठ)

    फिलहाल जीआरपी ने तीनों अवैध वेंडर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. सीओ जीआरपी मोनिका चढ्ढा के मुताबिक लोगों को भी अवैध वेंडर्स को लेकर जागरूक रहने की जरुरत है. उन्होंने रेल यात्रियों से अपील की है कि ट्रेनों में सफर करते हुए खाने और पीने का सामान लेकर चलें. उन्होंने कहा है कि यदि रास्ते में कुछ चीजें खरीदने की जरूरत भी पड़े तो वैध वेंडर्स से ही यात्रियों को सामान खरीदना चाहिए.(Video: मेरठ में कांवड़ियों पर यूपी पुलिस के अधिकारी ने हेलिकॉप्टर से बरसाए फूल)

    Tags: Allahabad railway station

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें