nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo
दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की खबर, पार्टी बोली- ऐसा कुछ नहीं
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / राष्ट्र / दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की खबर, पार्टी बोली- ऐसा कुछ नहीं

दिल्ली कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की खबर, पार्टी बोली- ऐसा कुछ नहीं

दिल्‍ली कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अयम माकन ने दिया इस्‍तीफा.
दिल्‍ली कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष अयम माकन ने दिया इस्‍तीफा.

2015 में अरविंदर सिंह लवली की जगह अजय माकन को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    कांग्रेस के दिग्‍गज नेताओं में से एक अजय माकन के दिल्‍ली कांग्रेस अध्‍यक्ष पद से इस्तीफे की खबर है. बताया जा रहा है कि माकन ने स्वास्थ्यगत कारणों का हवाला देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. हालांकि इस मामले में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी का कहना है कि माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पार्टी ने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के चलते अजय माकन ने चेकअप के लिए कुछ समय का ब्रेक लिया है. वह जल्द ही वापस लौटेंगे. डीपीसीसी ने कहा कि माकन ने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली प्रभारी पीसी चाको से भी मुलाकात की थी.

    कांग्रेस अपने दम पर लड़ सकती है 2019 का लोकसभा चुनावः करिश्मा ठाकुर

    गौरतलब है कि 2015 में अरविंदर सिंह लवली की जगह अजय माकन को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. 2017 दिल्ली नगर निगम के चुनाव में कांग्रेस के तीसरे नंबर पर आने के बाद भी अजय माकन ने हार की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया था. हालांकि तब राहुल गांधी ने माकन का इस्तीफा लेने से साफ इनकार कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की सुगबुगाहट की वजह से वह नाराज थे. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करना चाहती है लेकिन माकन इसके लिए तैयार नहीं थे. अब देखना है कि माकन के इस्तीफे के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी क्या फैसला लेते हैं.

    इसे भी पढ़ें :-

    मनोज तिवारी के सीलबंद घर का ताला तोड़ने पर विवाद, वीडियो वायरल
    दिग्विजय सिंह बोले- RSS से बुलावा नहीं, अगर आया तो पूछूंगा ये सवाल

    Tags: AAP, Congress, Delhi Municipal Corporation, Rahul gandhi