madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
शिवराज के बाद चुनावी दौरे पर निकलेंगे कमलनाथ, सितंबर में आएंगे राहुल गांधी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / शिवराज के बाद चुनावी दौरे पर निकलेंगे कमलनाथ, सितंबर में आएंगे राहुल गांधी

शिवराज के बाद चुनावी दौरे पर निकलेंगे कमलनाथ, सितंबर में आएंगे राहुल गांधी

कमलनाथ अगस्त से निकलेंगे दौरे पर
कमलनाथ अगस्त से निकलेंगे दौरे पर

अक्टूबर या नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाला है. बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी प्रचार में कूद रही है. अगस्त में कमलनाथ ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश में धीरे-धीरे चुनावी सरगर्मी रफ़्तार पकड़ रही है. सीएम शिवराज जन आशीर्वाद यात्रा पर निकल चुके हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अगस्त से दौरे पर निकलने वाले हैं. उसके बाद सितंबर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर आएंगे.

    चुनाव से पहले आख़िरी दो महीने में बीजेपी और कांग्रेस दोनों अपनी ताकत का प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. कमलनाथ की कमरा बंद बैठकों पर बीजेपी लगातार हमला कर रही है. कांग्रेस अब इसका करारा जवाब देने की तैयारी में है. अब तक पार्टी के दौरा कार्यक्रमों और यात्राओं से दूरी बनाने वाले कमलनाथ अब राहुल गांधी के साथ प्रदेश का दौरा करेंगे. इसके लिए पार्टी ने खास प्लान तैयार किया है.

    एमपी चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक और चौथी बार मुख्यमंत्री पद का चेहरा शिवराज सिंह चौहान इन दिनों जन आशीर्वाद यात्रा पर है. इस यात्रा के ज़रिए वो सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कम समय में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों से संपर्क करने की कोशिश में हैं. वो सरकार की उपलब्धियां कम गिना रहे हैं, कांग्रेस पर हमला ज़्यादा बोल रहे हैं.

    शिवराज के निशाने पर दिग्विजय सिंह, सिंधिया के साथ अब तक यात्राओं से दूरी बनाने वाले कमलनाथ भी हैं. सीएम शिवराज हर मंच से कमलनाथ के भोपाल और दिल्ली तक सीमित होने का आरोप लगाने से नहीं चूक रहे हैं. कांग्रेस ने अब इसी का जवाब देने का प्लान तैयार किया है.

    कमलनाथ अगस्त से प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों दौरा करेंगे. एक अगस्त से मैहर से इसकी शुरुआत होगी. उसके बाद सितंबर में वो कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ रहेंगे. वो चुनाव सभाओं को भी संबोधित करेंगे.

    वहीं कांग्रेस की यात्रा और कार्यक्रमों पर नज़रें गड़ाए बीजेपी ऊपरी तौर पर ये जता रही है कि उसे कोई परवाह ही नहीं. फिलहाल तो वो ये कह रही है कि कमलनाथ और राहुल गांधी के दौरे बीजेपी के लिए फायदेमंद साबित होंगे.

    प्रदेश में यात्राओं की सियासत ज़ोरों पर है. बीजेपी चौथी बार सत्ता हासिल करने के लिए रथ पर सवार हो चुकी है. कांग्रेस के दिग्गज अभी यात्राओं से पहले की जद्दोजहद में उलझी है. चुनाव से पहले दिन-ब-दिन गर्म हो रहा माहौल सितंबर में रफ़्तार पकड़ लेगा. यही वो आखिरी महीने होंगे जो बीजेपी और कांग्रेस की चुनावी दिशा के साथ उनके हार और जीत के समीकरण भी तय करेंगे.

    Tags: Assembly Elections 2018