उत्तर प्रदेश
  • text

PRESENTS

हरदोई में बार बालाओं के डांस को मिली पुलिसिया सुरक्षा

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / हरदोई में बार बालाओं के डांस को मिली पुलिसिया सुरक्षा

हरदोई में बार बालाओं के डांस को मिली पुलिसिया सुरक्षा

बार बालाओं के डांस को पुलिसिया सुरक्षा
बार बालाओं के डांस को पुलिसिया सुरक्षा

बार बालाओं के डांस प्रोग्राम को न केवल सुरक्षा मुहैया कराई, बल्कि पुलिस खुद भी इसका आनंद लेती दिखी.

    हरदोई के रेलवेगंज इलाके में जन्माष्टमी के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लील डांस का आयोजन हुआ. देर रात आयोजित इस कार्यक्रम को धारा 144 के तहत रोकने की बजाए खुद स्थानीय पुलिस दर्शक दीर्घा में बैठी रही.

    धार्मिक आयोजनों में अश्लीलता की छौंक लगाने का प्रचलन बढ़ रहा है. ताजा मामला हरदोई में देखने को आया. यहां कृष्ण जन्मोत्सव पर रेलवेगंज इलाके में बार बालाओं के डांस का आयोजन हुआ. पहली रात पुलिस ने इसे रोकने की कोशिश की. आयोजन बंद करवाने के विरोध में अगले दिन आयोजकों ने पुलिस चौकी का घेराव किया. इसके बाद पुलिस ने घुटने टेक दिए और अगली रात आयोजित प्रोग्राम को न केवल सुरक्षा मुहैया कराई, बल्कि पुलिस खुद भी डांस का आनंद लेती दिखी.

    बीच सड़क पर देर रात चल रहे इस आयोजन को नियमानुसार रोका जाना था क्योंकि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित है. लेकिन यहां आधी रात तक तेज आवाज में गाने चलते रहे और बार बालाएं नाचती रहीं. घटनाक्रम पर पुलिस और प्रशासन फिलहाल चुप्पी साधे हुए है.

    ये भी पढ़ें-

    हरदोई में मकान की दीवार गिरने से एक परिवार के चार लोगों की मौत

    बॉलीवुड के शाहरुख-काजोल को टक्कर देती है भोजपुरी सिनेमा की ये जोड़ी

    Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news