मध्य प्रदेश
  • text

PRESENTS

वोटर लिस्ट से गायब हो रहे हैं नाम, निर्वाचन अधिकारी पर लापरवाही का आरोप

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / वोटर लिस्ट से गायब हो रहे हैं नाम, निर्वाचन अधिकारी पर लापरवाही का आरोप

वोटर लिस्ट से गायब हो रहे हैं नाम, निर्वाचन अधिकारी पर लापरवाही का आरोप

टीकमगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय
टीकमगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय

प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे निर्वाचन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ र ...अधिक पढ़ें

    टीकमगढ जिला निर्वाचन कार्यालय में बिना बीएलओ की अनुशंसा के वोटर लिस्ट से नाम जोड़े और काटे जा रहे हैं, जिससे कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब हो रहे हैं. मामला का खुलासा कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह और उनके परिजनों के नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के बाद हुआ. वोटर लिस्ट से नाम गायब होने के मामले में अब जिला निर्वाचन अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं.

    प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे निर्वाचन अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही सामने आ रही है. टीकमगढ़ जिले में बिना बीएलओ की अनुशंसा के वोटर लिस्ट से नाम हटाये और काटे जा रहे हैं. वोटर लिस्ट से नाम काटने और जोड़ने का जानकारी खुद बीएलओ को ही नहीं है.

    इस पूरे मामले का खुलासा पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता यादवेंद्र सिंह के परिजनों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं आने पर हुआ. यादवेंद्र सिंह चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उनका नाम ही वोटर लिस्ट में नहीं है. जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले टीकमगढ़ शहर के वार्ड नंबर तीन से कांग्रेस नेता व उनके परिवार वालों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए थे.

    यादवेंद्र सिंह ने इस मामले की जांच के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की थी, लेकिन इस मामले में बड़े और जिम्मेदार अधिकारियों को बचाते हुए कर्मचारियों पर कार्रवाई कर पर्दा डाल दिया गया. जिला निर्वाचन आयोग की लापरवाही के कारण अब ऐसे मामलों की संख्या बढ़ गई है. जिन क्षेत्रो में लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है उसकी जानकारी खुद बीएलओ को ही नहीं है.

    Tags: Election commission, Madhya pradesh news, Tikamgarh News