बिहार
  • text

PRESENTS

IRCTC स्कैम : प्रेमचंद मिश्रा ने विपक्षी नेताओं को फंसाने का लगाया आरोप

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / बिहार / IRCTC स्कैम : प्रेमचंद मिश्रा ने विपक्षी नेताओं को फंसाने का लगाया आरोप

IRCTC स्कैम : प्रेमचंद मिश्रा ने विपक्षी नेताओं को फंसाने का लगाया आरोप

कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा
कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा

शुक्रवार को ईडी ने रेल होटल टेंडर मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई ल ...अधिक पढ़ें

    आईआरसीटीसी चार्जशीट मामले पर कांग्रेस ने एनडीए सरकार पर विपक्षी नेताओं को चुन चुनकर टारगेट करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और एमएलसी प्रेमंचद मिश्रा ने कहा कि सरकार जांच एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है. अभी एनडीए सरकार के निशाने पर लालू परिवार है. पूरे परिवार को एक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है.

    प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार जांच एंजेसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है जो राजनीति के लिए बहुत खतरनाक है और फिर विरोधियों को इस बात का जरूर ख्याल रखना चाहिए कि जो लोग आज सरकार में हैं उन्हें कल विपक्ष में भी रहना होगा, अगर उनके साथ भी ऐसा सलूक हुआ तो फिर उन्हें एहसास होगा.

    ये भी पढ़ें-IRCTC घोटाला: CBI ने 14 आरोपियों के खिलाफ फाइल की चार्जशीट

    उन्होंने कहा कि राजद का नेतृत्व इस परिस्थिति का सामना करने के लिए सक्षम है और मैं समझता हूं कि कोर्ट के आदेश का लालू प्रसाद और उनकी पार्टी के लोग सम्मान करेंगे. कांग्रेस नेता ने केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए हैं.

    शुक्रवार को ईडी ने रेल होटल टेंडर मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कई लोगों के खिलाफ दिल्ली के पाटियाला होईकोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. इस चार्जशीट में लालू प्रसाद के करीबी प्रेमचंद गुप्ता और उनकी सरला पत्नी का भी नाम शामिल है.

    ये भी पढ़ें-बीमार लालू को नहीं मिली अदालत से राहत, अस्‍पताल की रिपोर्ट करेंगे SC में पेश

    (इनपुट- अमित सिंह)

     

    Tags: Bihar News