देश
  • text

PRESENTS

कश्मीर घाटी में 250 से अधिक आतंकी सक्रिय: थल सेना

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / कश्मीर घाटी में 250 से अधिक आतंकी सक्रिय: थल सेना

कश्मीर घाटी में 250 से अधिक आतंकी सक्रिय: थल सेना

प्रतीकात्मक फोटो- PTI
प्रतीकात्मक फोटो- PTI

श्रीनगर स्थित चिनार कोर (15 वीं) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल ए . के . भट्ट ने कहा कि लगभग 250 से 275 आतंकवादी कश्मीर घाट ...अधिक पढ़ें

    थल सेना ने रविवार को कहा कि कश्मीर में 250 से अधिक आतंकवादी सक्रिय हैं. इतनी ही संख्या में आतंकी नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार से घुसपैठ के लिए इंतजार कर रहे हैं. श्रीनगर स्थित चिनार कोर (15 वीं) के कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल ए . के . भट्ट ने कहा कि लगभग 250 से 275 आतंकवादी कश्मीर घाटी में सक्रिय हैं.

    ये भी पढ़ें: Book Excerpt: 'कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए राज्यपाल जगमोहन थे जिम्मेदार'

    उन्होंने कहा कि घाटी में घुसपैठ के लिए एलओसी पार 25 - 30 के समूहों में आतंकवादी इंतजार कर रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने कहा कि उत्तर कश्मीर में स्थिति दक्षिण कश्मीर की तुलना में बेहतर है. उन्होंने कहा , ‘‘ दक्षिण कश्मीर की तुलना में उत्तर कश्मीर में कम संख्या में आतंकवादी हैं और स्थिति भी बेहतर है. इसके लिए मैं लोगों और खासतौर पर युवाओं को धन्यवाद देता हूं. ’’

    ये भी पढ़ें: कठुआ रेपः बच्ची क्यों नहीं लगा सकी मदद की गुहार? एक्सपर्ट्स ने दिया जवाब

    यह पूछे जाने पर कि श्रीनगर में आतंकवाद रोधी अभियानों में क्या एनएसजी को लगाया जाएगा , सेना के अधिकारी ने कहा , ‘‘ हां ’’ . उन्होंने कहा , ‘‘ मुझे लगता है कि श्रीनगर शहर में एनएसजी को तैनात किया जाएगा. ’’

    Tags: Jammu and kashmir, Terrorism