• text

PRESENTS

sponser-logo
रक्षाबंधन से एक दिन पहले सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / व्यवसाय / रक्षाबंधन से एक दिन पहले सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव

रक्षाबंधन से एक दिन पहले सोने की कीमतों में बड़ा बदलाव, जानिए आज का भाव

मेकिंग चार्ज: गोल्ड की किसी भी जूलरी में मेकिंग चार्ज भी जुड़ता है, जिसका अर्थ है उसे तैयार करने में लगने वाला लेबर चार्ज. खरीददारी करते वक्त इसके बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए क्योंकि मेकिंग चार्ज पर किसी तरह का कैशबैक नहीं होता.
मेकिंग चार्ज: गोल्ड की किसी भी जूलरी में मेकिंग चार्ज भी जुड़ता है, जिसका अर्थ है उसे तैयार करने में लगने वाला लेबर चार्ज. खरीददारी करते वक्त इसके बारे में जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए क्योंकि मेकिंग चार्ज पर किसी तरह का कैशबैक नहीं होता.

दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया हैं. वहीं, इस दौरान चांदी के दाम 400 रुपए बढ़कर ...अधिक पढ़ें

    रक्षाबंधन से एक दिन पहले यानी शनिवार को  सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली. अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी और त्योहारी सीजन से पहले घरेलू स्तर पर ज्वैलर्स की ओर से लौटी खरीदारी के चलते सोने-चांदी की कीमतों में तेजी है. दिल्ली में सोने का भाव 250 रुपए बढ़कर 30,900 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया हैं. वहीं, इस दौरान चांदी के दाम 400 रुपए बढ़कर 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है.

    सोने का भाव-राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना क्रमश: 250 -250 रुपए बढ़कर 30,900 रुपए और 30,750 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सोना 30 रुपए महंगा हुआ था. वहीं, आठ ग्राम वाली गिन्नी के दाम बिना बदलाव के 24,500 रुपए पर स्थिर है. (ये भी पढ़ें-दुनिया का सबसे ज्यादा सोना है इन देशों के पास, भारत भी हुआ टॉप-10 लिस्ट में शामिल)

    होम लोन लेने से पहले जान लें काम की ये 7 बातें, हमेशा रहेंगे टेंशन फ्री



    क्यों आई तेजी-सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि आगामी त्योहारी सीजन की मांग को पूरा करने के लिये स्थानीय आभूषण कारोबारियों की निरतंर लिवाली और वैश्विक स्तर पर कीमती धातु में मजबूत रुख से सोने के भाव में तेजी रही. वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में कल सोना 1.75 फीसदी बढ़कर 1,205.30 डॉलर प्रति औंस हो गए है.

    मोदी सरकार दे रही है 10 हजार रुपए जीतने का मौका, बस करें ये छोटा सा काम


     चांदी में तेजी-चांदी हाजिर का भाव 400 रुपए बढ़कर 38,250 रुपए प्रति किलोग्राम हो गए. वहीं, साप्ताहिक डिलीवरी 380 रुपये बढ़कर 37,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर हो गई है. हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 72,000 रुपए और 73,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर स्थिर रहा.

    Tags: Gold business, Gold Loan, Loan against gold