chhattisgarh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

TYRE PARTNER

  • text

ASSOCIATE PARTNER

  • text
  • text
दंतेवाड़ा: एंबुलेंस के हड़ताली कर्मचारियों को कलेक्टर ने दी एफआईआर की चेतावनी
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / छत्तीसगढ़ / दंतेवाड़ा: एंबुलेंस के हड़ताली कर्मचारियों को कलेक्टर ने दी एफआईआर की चेतावनी

दंतेवाड़ा: एंबुलेंस के हड़ताली कर्मचारियों को कलेक्टर ने दी एफआईआर की चेतावनी

दंतेवाड़ा में महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी.
दंतेवाड़ा में महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी.

छत्तीसगढ़ में आवश्यक सेवाओं में शामिल 108 संजीवनी एक्सप्रेस और 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ...अधिक पढ़ें

    छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में आवश्यक सेवाओं में शामिल 108 संजीवनी एक्सप्रेस और 102 महतारी एक्सप्रेस के कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. कर्मचारी 16 जुलाई से हड़ताल कर रहे हैं. इस बीच दंतेवाड़ा जिले में कलेक्टर ने हड़ताली कर्मचारियों के लिए चेतावनी जारी की है. दंतेवाड़ा कलेक्टर ने कहा ​है कि यदि हड़ताली कर्मचारी वापस काम पर नहीं लौटते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

    मामले में कर्मचारियों को कहना है कि उन्होंने हड़ताल के लिए जिला प्रशासन को आवेदन दिया है, लेकिन प्रशासन ने उन्हें आवेदन की पावती नहीं दी है. इसके अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनके साथ अभद्रता भी की है. फिलहाल कर्मचारी हड़ताल वापस लेने के मूड में नहीं हैं. कर्मचारियों की हड़ताल जारी है.

    बता दें कि 108 और 102 के कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों के तहत आंदोलन शुरू किया है. इसके तहत अप्रैल 2017 से बढ़ा हुआ वेतन और एरियर्स, ठेका प्रथा खत्म करने की मांग, आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी का भत्ता, समस्याओं के निदान के लिए शासन द्वारा कमेटी गठित करने की मांग की शामिल है. हालांकि ठेका कंपनी जीव्हीके ने कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था कर लेने की बात कही है. साथ ही कंपनी ने साफ किया है कि कर्मचारियों की मांग नहीं मानी जाएगी.

    Tags: Chhattisgarh news, Dantewada news