मध्य प्रदेश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

चुनाव से पहले एमपी सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / चुनाव से पहले एमपी सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

चुनाव से पहले एमपी सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र, कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव

File Photo (Shivraj Singh chouhan)
File Photo (Shivraj Singh chouhan)

शिवराज सरकार आरोपों का जवाब देने के लिए तैयार है. इसके लिए रविवार शाम को साढ़े सात बजे सीएम हाउस में हुई बीजेपी विधायक ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार का अंतिम विधानसभा सत्र आज से शुरू होगा. विधानसभा के अंतिम आखिरी सत्र में सरकार को घेरने के लिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाएगी. इसके लिए विपक्ष ने विधानसभा सचिवालय को अविश्वास प्रस्ताव के बारे में जानकारी दी है.

    विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के खिलाफ तीन दर्जन आरोप के बिंदु शामिल किए गए हैं. इसमें सरकारी विभागों में गोलमाल, भ्रष्टाचार, कुपोषण, कानून व्यवस्था समेत कई विषय शामिल हैं. विपक्ष ने सरकार में शामिल दो मंत्रियों के जरिए पूरी सरकार को घेरने की तैयारी की है. विपक्ष के आरोप पत्र में दो मंत्रियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. विपक्ष के मुताबिक आरोपों को लेकर उसके पास पर्याप्त तथ्य मौजूद हैं.

    वहीं विधानसभा सत्र में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव में शामिल आरोपों का सत्तापक्ष जवाब देने के लिए तैयार है. इसके लिए रविवार शाम को साढ़े सात बजे सीएम हाउस में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में रणनीति तैयार हुई है. प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया के मुताबिक तथ्यों के आधार पर यदि विपक्ष कोई आरोप सरकार पर लगाता है, तो विधानसभा में उसका जवाब दिया जाएगा.

    ये पढ़ें- शिवराज के मंत्री को महिलाओं ने गाड़ी से उतारा, रोड पर पैदल चलवाया!

    वित्त मंत्री के मुताबिक विधानसभा सत्र में सरकार विकास कार्यो के लिए और मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणाओं पर अमल के लिए सप्लीमेंट्री बजट पेश करेगी. जानकारी के मुताबिक सरकार का सप्लीमेंट्री बजट आठ हजार पांच सौ करोड़ का होगा. इसमें असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सरकार की योजना के लिए जरुरी राशि का प्रावधान होगा. विधानसभा सत्र में कई विधेयक पेश होंगे.

    ये भी पढ़ें- सीएम शिवराज ने आदिवासियों को दी सौगात, वन अधिकार के पट्टे का किया ऐलान

    Tags: Bhopal news, Madhya pradesh news, Shivraj singh chouhan