sports
  • text

PRESENTS

sponser-logo
दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, शतक के करीब, रिषभ पंत के लिए दरवाजे हुए बंद
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / खेल / दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, शतक के करीब, रिषभ पंत के लिए दरवाजे हुए बंद

दिनेश कार्तिक ने खेली तूफानी पारी, शतक के करीब, रिषभ पंत के लिए दरवाजे हुए बंद

दिनेश कार्तिक 82 रन बनाकर नाबाद हैं.

  • IANS
  • Last Updated :

    एसेक्स काउंटी के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही भारतीय टीम को दिनेश कार्तिक (नाबाद 82), विराट कोहली (68) और लोकेश राहुल (58) ने शुरुआती झटकों से उबारते हुए अपनी शानदार पारियों से संभाल लिया. तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारत ने स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 322 रन बना लिए हैं. कार्तिक के साथ हार्दिक पांड्या 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभ्यास मैच में भारत का ऊपरी क्रम पूरी तरह से बिखर गया. सिर्फ मुरली विजय (53) ही विकेट पर पैर जमा सके. शिखर धवन (0), चेतेश्वर पुजारा (1) और अजिंक्य रहाणे (17) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट लिए.

    44 रनों पर तीन विकेट खो चुकी भारत को विजय और कोहली ने संभाला. 113 गेंदों में सात चौके लगाने वाले विजय 134 के कुल स्कोर पर 53 रन बनाकर आउट हुए. कोहली 147 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट लिए. कोहली ने 93 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाने के साथ 68 रन बनाए।

    दिनेश कार्तिक और केएल राहुल ने दिया शतकीय साझेदारी को अंजाम:
    इसके बाद कार्तिक और राहुल ने छठे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी कर टीम को पटरी पर लाए. राहुल 261 रनों को कुल स्कोर पर आउट हुए. राहुल ने 58 रन बनाए. वैसे कार्तिक इस मैच में खासे कंट्रोल में नजर आए और मैदान के चारों तरफ स्ट्रोक खेले. कार्तिक ने अभी तक अपनी पारी में 94 गेंदों का सामना किया और 14 चौके लगाने के साथ 82* रन बनाए हैं. इब वह तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. कार्तिक ने जिस तरह की पारी खेली है उसे देखते हुए रिषभ पंत के दरवाजे बंद हो गए हैं.

    अब लगभग तय हो गया है कि कार्तिक बिना किसी दो राय के पहले टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर खेलेंगे. गौर करने वाली बात है कि हरी भरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज शुरू में असहज नजर आ रहे थे लेकिन दिनेश कार्तिक ने कोहली और विजय के आउट होने के बाद जिस तरह की बैटिंग की उससे उन्होंने साबित कर दिया कि वह अपने अनुभव का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं.

    ये भी पढ़ें: आखिरी ओवर में 3 रन से हारा बांग्लादेश, याद आया भारत के खिलाफ वर्ल्ड टी20 वाला मैच

    Tags: Dinesh karthik, Virat Kohli