देश
  • text

PRESENTS

अहमदाबाद में गिरी 4 मंजिला दो इमारतें, एक की मौत, मलबे से निकाले गए छह लोग

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / अहमदाबाद में गिरी 4 मंजिला दो इमारतें, एक की मौत, मलबे से निकाले गए छह लोग

अहमदाबाद में गिरी 4 मंजिला दो इमारतें, एक की मौत, मलबे से निकाले गए छह लोग

एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.

बताया जा रहा है कि इमारत में दरार के चलते शनिवार को ही बिल्डिंग को खाली कर दिया गया था. बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा ...अधिक पढ़ें

    गुजरात की राजधानी अहमदाबाद के ओढव इलाके में करीब दो दशक पहले एक सरकारी आवासीय योजना के तहत बनी चार मंजिला दो इमारतें ढह गईं. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई, वहीं छह लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

    हादसा रविवार देर शाम जीवन ज्योत सोसायटी के पास हुआ. उस वक्त इमारत में दो परिवार मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. राहतकर्मियों के मुताबिक, वहां दबे सभी लोगों को निकाला जा चुका है और दोपहर तक मलबा साफ कर लिया जाएगा.

    देखें- VIDEO: अचानक भरभराकर गिर पड़ी 59 वर्ष पुरानी इमारत

    बताया जा रहा है कि इमारत में दरार के चलते शनिवार को ही बिल्डिंग को खाली कर दिया गया था. बिल्डिंग 40 साल पुरानी बताई जा रही है.








    मौके पर मौजूद एडिशनल चीफ फायर ऑफिसर राजेश भट्ट ने इससे पहले बताया था, 'चार मंजिला बिल्डिंग में कुल 32 फ्लैट थे. मलबे में कुल 10 लोग दबे हैं. इनमें से 2 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.'


    वहीं गुजरात के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने हादसे पर कहा कि नगर निगम, राज्य सरकार, एनडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. गांधीनगर से एनडीआरएफ की 5 टीमें और भेजी गई हैं. उन्होंने कहा कि ये टीमें बचाव अभियान के लिए आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर रही हैं.





    जडेजा ने कहा, 'दोनों इमारतों को अहमदाबाद नगर निगम के अधिकारियों द्वारा शनिवार को उस समय खाली कराया गया था, जब उन्हें लगा कि इमारतें कभी भी गिर सकती हैं. लेकिन कुछ निवासी आज वापस आए और वे इनके ढहने के वक्त इमारत के अंदर ही थे.'