uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo

वाराणसी पुल हादसे में बड़ी कार्रवाई, सात इंजीनियर और एक ठेकेदार गिरफ्तार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / उत्तर प्रदेश / वाराणसी पुल हादसे में बड़ी कार्रवाई, सात इंजीनियर और एक ठेकेदार गिरफ्तार

वाराणसी पुल हादसे में बड़ी कार्रवाई, सात इंजीनियर और एक ठेकेदार गिरफ्तार

वाराणसी में मंगलवार को फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से हुआ था दर्दनाक हादसा
वाराणसी में मंगलवार को फ्लाईओवर का हिस्सा गिरने से हुआ था दर्दनाक हादसा

कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल की चपेट में कई वाहन दब गए थे. हादसे में एनडीआरएफ की टीम ने 18 मौतों की पुष्टि की थ ...अधिक पढ़ें

    वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन के पास बीते 18 मई को एक निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा गिरने से करीब 18 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे. इस हादसे में सेतु निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई थी. योगी सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को जांच के बाद कार्रवाई के निर्देश दिए थे. यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने शनिवार को बताया कि इस घटना में 7 इंजीनियर और एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया है.

    वाराणसी फ्लाईओवर हादसा: चश्मदीद ने कहा- ऐसा लगा जैसे आसमान फट गया

    डीजीपी के मुताबिक, पूर्व चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर गेंदालाल, केआर सूदन, एई राजेंद्र सिंह, एई राम तपस्या यादव, जेई लालचंद सिंह, जेई राजेश पाल और ठेकेदार साहेब हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि वर्ष 2015 में इस पुल का निर्माण शुरू हुआ था.

    वाराणसी हादसे से पीएम मोदी दुखी, सीएम योगी को फोन कर ली राहत कार्य की जानकारी

    कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल की चपेट में कई वाहन दब गए थे. हादसे में एनडीआरएफ की टीम ने 18 मौतों की पुष्टि की थी. घटना के 6 महीने पूरे होने पर न्यूज18 ने वाराणसी पुल हादसे की कार्रवाई पर सवाल उठाये थे. वाराणसी हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की थी. खुद सीएम योगी ने बताया कि हादसे को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख व्यक्त किया था. उन्होंने हादसे में यूपी सरकार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया था.

    वाराणसी: कैंट स्टेशन के सामने निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा, 18 की मौत और 25 घायल

    इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कमेटी बना दी गई थी. इसमें एपीसी की अगुवाई में प्रमुख अभियंता एवं विभागाध्यक्ष सिंचाई विभाग और एमडी जल निगम को रखा गया था.

    (रिपोर्ट: ऋषभ मणि त्रिपाठी)

    यह भी पढ़ें:

    सहारनपुर में गिरा मकान, एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत

    यूपी दौरे पर पीएम मोदी, लखनऊ को देंगे सैकड़ों सौगात

    सीएम योगी के आगे नतमस्तक हुआ पुलिस अधिकारी, फोटो वायरल

     

    Tags: वाराणसी