मौत का कारण डायरिया नहीं बल्कि फूड पॉइजनिंग है: सीएमएचओ

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / छत्तीसगढ़ / मौत का कारण डायरिया नहीं बल्कि फूड पॉइजनिंग है: सीएमएचओ

मौत का कारण डायरिया नहीं बल्कि फूड पॉइजनिंग है: सीएमएचओ

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए धरम सिंह के परिजन

जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए धरम सिंह के परिजन

ग्राम केशलपुर में करीब 2 दर्जन लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग हालात नियंत्रण में होना बता रहा है.

    छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में कथित तौर पर डायरिया लेकिन अधिकृत तौर पर फूड पॉइजनिंग का शिकार होने से एक परिवार के 2 लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य अमला यहां पहुंचकर तीमारदारी कर रहा है. इस परिवार के अन्य 3 सदस्य जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

    गौरतलब है कि बालको नगर थाना क्षेत्र के ग्राम केशलपुर में रहने वाले 55 वर्षीय धरम सिंह और उसके 26 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कंवर की मौत कथित तौर पर डायरिया से हुई है. वहीं धरम सिंह की पत्नी, 2 पुत्रियों और एक पुत्र का इलाज अस्पताल में जारी है. दो दिन पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए धरम सिंह के परिजनों ने उल्टी-दस्त की शिकायत होना बताया था.

    इसके एक सप्ताह पूर्व दुर्गेश की मौत उल्टी-दस्त से होने के बाद सभी परिजन इलाज करा रहे थे कि तभी धरम सिंह ने भी दम तोड़ दिया. एक परिवार के सभी सदस्यों को उल्टी-दस्त होने के बाद डायरिया की खबर आम हुई. दूसरी ओर सीएमएचओ डॉ. पी. एस. सिसोदिया का कहना है कि एक ही परिवार के सदस्य प्रभावित हुए हैं तो यह डायरिया नहीं बल्कि फूड पॉइजनिंग के कारण है.

    अक्सर लापरवाही से ग्रामीण पुटू (मशरूम), कुकुरमुत्ता की सब्जी, मछली, बासी चावल खाने के साथ दूषित पानी का उपयोग पीने के लिए कर लेते हैं. इससे हालात बिगड़ जाती हैं सीएमएचओ ने हालांकि केशलपुर में डायरिया से साफ इंकार किया है. वहीं ऐहतियातन कोरबा खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक राज के नेतृत्व में केशलपुर में कैंप लगाकर ग्रामीणों का इलाज किया जा रहा है.

    इस गांव में करीब 2 दर्जन लोग उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं. हालांकि स्वास्थ्य विभाग हालात नियंत्रण में होना बता रहा है.

     

    Tags: Seasonal diseases

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें