bihar
  • text

PRESENTS

sponser-logo
रोहतास : बीडीओ पर लगा 50 हजार रुपये घूस मांगने पर आरोप, ऑडियो वायरल
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / बिहार / रोहतास : बीडीओ पर लगा 50 हजार रुपये घूस मांगने पर आरोप, ऑडियो वायरल

रोहतास : बीडीओ पर लगा 50 हजार रुपये घूस मांगने पर आरोप, ऑडियो वायरल

आरोपी वीडीओ सुशील कुमार
आरोपी वीडीओ सुशील कुमार

पीड़ित अमित मालाकार का कहना है कि 10 अगस्त 2017 को प्रखंड क्षेत्र के ओडीएफ होने पर आयोजित कार्यक्रम में फूल सजाने के टे ...अधिक पढ़ें

    बिहार के रोहतास जिले के अकोढीगोला प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमे वो एक माली से रिश्वत की मांग कर रहे हैं. मामला 10 अगस्त 2017 को प्रखंड क्षेत्र के ओडीएफ होने पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर फूल सजाने का टेंडर से जुड़ा है. मामले को लेकर डिहरी सीजेएम के यहां बीडीओ के खिलाफ कोर्ट परिवाद भी दायर किया गया है.
    ये भी पढ़ें-आंसरशीट्स गायब मामला: शिक्षा मंत्री ने माना- फिजिकल वेरीफिकेशन में हो रही है दिक्कत

    पीड़ित अमित मालाकार का कहना है कि ओडीएफ के लिए आयोजित कार्यक्रम में उन्हें फूल सजाने का टेंडर भी मिला था, जिसके बाद उसे 10 हजार एडवांस तथा 96 हजार आरटीजीएस के माध्यम से भुगतान किया गया. बकाये रकम 1 लाख 64 हजार के भुगतान के लिय 50 हजार रिश्वत की मांग की जा रही है. न्यूज18 बिहार के पास मौजूद ऑडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस प्रकार बीडीओ साहब खुलेआम फोन पर रुपये की डिमांड कर रहे हैं.ऑडियो एक सप्ताह पुराना बताया जाता है.

    ये भी पढ़ें- पूर्णिया: डायन बिसाही का आरोप लगाकर महिला को लाठी डंडे से पीटा, मौके पर हुई मौत

    उधर,बीडीओ सुशील कुमार का अकोढीगोला से अरवल ट्रांसफर हो गया है. आरोपी बीडीओ सुशील कुमार ने फोन पर बताया कि उनके एक रिश्तेदार की शादी के लिए फूल सजाने की बातचीत माली अमित से हो रही थी और वो उसी का आँडियो है, जबकी ऑडियो मे बीडीओ साहब खुद माली से रुपये पहुंचाने की बात कह रहे हैं. ( सासाराम से अजीत कुमार की रिपोर्ट)

    ये भी पढ़ें- Bihar Matric Result 2018: आज नहीं आएगा बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, जानें किस वजह से हो रही देरी

     

    Tags: Sasaram