देश
  • text

PRESENTS

हार्दिक पटेल के अनशन का 11वां दिन, आदिवासी संगठनों ने दिया समर्थन

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / हार्दिक पटेल के अनशन का 11वां दिन, आदिवासी संगठनों ने दिया समर्थन

हार्दिक पटेल के अनशन का 11वां दिन, आदिवासी संगठनों ने दिया समर्थन

हार्दिक पटेल
हार्दिक पटेल

अनशन का 11वां दिन - राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री ने डॉक्टरों की बात मान अस्पताल जाने की हार्दिक को दी सलाह

    विजयसिंह परमार

    बुधन थियेटर और अधिकार मोर्चा ने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को देश की विमुक्त और घूमंतू जनजातियों की ओर से अनशन कर रहे समर्थन दिया है. फिल्मकार और थियेटर कलाकार दक्षिण छारा ने न्यूज 18 को बताया कि बहुत लंबे समय से विमुक्त और घूमंतू जातियां अपने समुदाय के 6 करोड़ लोग आरक्षण के लिए संघर्ष कर रही हैं. साथ ही गुजरात के किसान भी सालों से खेती का कर्ज माफ करने की मांग उठा रही हैं.

    उनका कहना है, “दुर्भाग्य है कि ये असंवेदनशील सरकार लोगों की परेशानी सुनने को तैयार ही नहीं है. हार्दिक के अनशन पर सरकार की चुप्पी की हम निंदा करते हैं. साथ ही 6 करोड़ विमुक्त और घूमंतू जनजातियों की ओर से अपने समुदाय के लिए उनके संघर्ष का समर्थन भी करते हैं. अगर अलग-अलग समुदाय के लोग एक साथ मिल कर संघर्ष करें तो राजनीतिक बदलाव होगा ही, और मैं हार्दिक को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि देश भर की जनजातियां इस लड़ाई में उनके साथ हैं.”

    साथ ही दक्षिण ने ये भी बताया कि उन्होंने किसानों की खुदकुशी पर फिल्म बनाई थी और उनकी दिक्कतों को नजदीक से देखा है. बीटी कॉटन ने किसानों का जीवन बर्बाद कर दिया है. कर्ज के कारण किसान खुदकुशी कर रहे हैं. ये उस सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है जिसे “देश भर में रोल मॉडल सरकार” के तौर पर पेश किया जा रहा है.

    इस बीच ऊर्जा मंत्री सुभाष पटेल ने कहा है कि हार्दिक के अनशन के पीछे कांग्रेस का हाथ है. वैसे मंत्री ने हार्दिक को भी सलाह दी थी कि डॉक्टरों की बात मान कर वे अस्पताल में भर्ती हो जाएं.

    जब से अपने अहमदाबाद निवास पर हार्दिक ने आमरण अनशन शुरू किया है, तमाम राजनेता उनसे मिलने पहुंच रहे हैं. हार्दिक किसानों के कर्जमाफी के साथ पटेल समुदाय को शिक्षा और रोजगार में आरक्षण देने की भी जैसी कई मांगों को लेकर अनशन पर हैं.

    Tags: Gujarat, Hardik Patel