राजस्थान
  • text

PRESENTS

श्रीगंगानगर में डिग्गी सूखी तो मरी सैंकड़ों मछलियां, बीमारी फैलने की आशंका

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राजस्थान / श्रीगंगानगर में डिग्गी सूखी तो मरी सैंकड़ों मछलियां, बीमारी फैलने की आशंका

श्रीगंगानगर में डिग्गी सूखी तो मरी सैंकड़ों मछलियां, बीमारी फैलने की आशंका

डिग्गी में मरी मछलियां। फोटो: न्यूज18 राजस्थान
डिग्गी में मरी मछलियां। फोटो: न्यूज18 राजस्थान

मछलियां मरने से दूर दूर तक उनकी बदबू भी फैल गई. मछलियों की बदबू से गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है.

    श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ उपखण्ड के सिधुवाला गांव (22 एसटीबी) में वाटर वर्क्स की स्टोरेज डिग्गी में पानी कम होने से रविवार को सैंकड़ों मछलियां मर गई. मछलियां मरने से दूर दूर तक उनकी बदबू भी फैल गई. मछलियों की बदबू से गांव में बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है, लेकिन प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.

    ग्रामीणों ने बताया कि गांव में लगभग एक करोड़ की लागत से वाटर वर्क्स का निर्माण कार्य हो रहा है. वाटर स्टोरेज डिग्गियों में घटिया सामग्री लगाने के कारण ग्रामीणों ने कार्य का विरोध किया तो ठेकेदार काम अधूरा छोड़ कर चला गया. उससे हालात विकट हुए हैं. टूटी डिग्गियों में पानी जमा नहीं हो रहा. इससे गांव में पानी की किल्लत भी बनी हुई है. पानी कम होने के कारण रविवार को वाटर वर्क्स की स्टोरेज डिग्गी में सैकड़ों मछलियां मर गई. मछलियां मरने से दूर दूर तक बदबू फैल गई. प्रशासन को सूचना देने पर भी कोई उचित कदम नहीं उठाया गया है.

    ग्रामीणों ने बताया कि जब नहर में पानी आया था तो प्रशासन एक ही डिग्गी में पानी भरवाया था और वह भी आधी ही भर पाई थी. उसके कारण पिछले 1 माह से गांव में पेयजल सप्लाई बंद है. पानी की किल्लत के चलते ग्रामीण दूसरे गांव से टैंकरों द्वारा पानी मंगवाने को मजबूर हैं.

    Tags: Rajasthan news, Sri ganganagar news