uttar-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
भारत बंद: SC/ST एक्ट संशोधन के विरोध में सवर्णों का लखनऊ में अर्द्धनग्न प्रदर्शन
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / उत्तर प्रदेश / भारत बंद: SC/ST एक्ट संशोधन के विरोध में सवर्णों का लखनऊ में अर्द्धनग्न प्रदर्शन

भारत बंद: SC/ST एक्ट संशोधन के विरोध में सवर्णों का लखनऊ में अर्द्धनग्न प्रदर्शन

लखनऊ में कपड़े उतार प्रदर्शन करते आंदोलनकारी. Photo: News 18
लखनऊ में कपड़े उतार प्रदर्शन करते आंदोलनकारी. Photo: News 18

लखनऊ में एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में कई जगह प्रदर्शन हुए. इनमें इंजीनियरिंग कालेज, पुरनिया चौराहा के पास लोग ...अधिक पढ़ें

    उत्तर प्रदेश में एससी/एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में तमाम सवर्ण संगठनों ने गुरुवार को भारत बंद बुलाया, इसका लखनऊ में भी असर देखने को मिला. यहां इंदिरा भवन, जीपीओ सहित कई जगह प्रदर्शन हुए. इनमें इंजीनियरिंग कालेज, पुरनिया चौराहा के पास लोगों ने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया.

    उधर प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. दरअसल, इसी साल 2 अप्रैल को एससी/एसटी में बदलाव को लेकर दलितों ने भारत बंद बुलाया था. उस दौरान जमकर हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ हुई थी. इसीलिए प्रशासन ने सभी जिलों को सतर्क रहने को कहा है. इस बीच भारत बंद को लेकर यूपी के गृह विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है. सभी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षकों को प्रदर्शन और बंद पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.

    यूपी के इलाहाबाद, आजमगढ़, गोरखपुर, कानपुर, आगरा, मथुरा, मेरठ, कासगंज, हापुड़, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत तमाम जिलों के पुलिस कप्तानों को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है. भारत बंद का असर कई अन्‍य जिलों में भी देखने को मिल रहा है. आगरा में प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन रोक दी. इटावा डीएमयू ट्रेन को थाना पिनाहट इलाके में भदरौली के पास रोका गया है.

    आगरा जिले में बंद को देखते हुए निजी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. कलेक्ट्रेट के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का दौरा भी रद्द हो गया है. अधिवक्ता संघ ने बंद का समर्थन किया है.

    वाराणसी में सवर्णों द्वारा भारत बंद के आह्वान पर कई संगठन सड़कों पर उतर गए हैं. बीएचयू के हैदराबाद गेट को लोगों ने जाम कर दिया. हर चौराहे पर फोर्स की तैनाती की गई है.

    उधर औरैया जिले में एससीएसटी एक्ट के विरोध में सवर्ण समाज के संगठनों ने बाजार बंद करा दिया. जिले में भारत बंद असर दिख रहा है. औरैया तहसील में पूरी तरह बंद है. वहीं, व्यापार मंडल व सवर्ण समाज ने जुलूस निकालकर विरोध जताया है. भदोही जिले में भी भारत बंद को लेकर पुलिस अलर्ट पर है. प्रमुख बाजारों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. रेलवे स्टेशनों पर भी अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है.

    एटा में भी एससी/एसटी एक्ट कानून को लेकर भारत बंद का असर देखने को मिल तरह है. एटा में भी सवर्ण समाज के साथ पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने भी बंद का समर्थन किया है.

    ये भी पढ़ें: 

    'नेताजी से पूछकर बनाया सेक्युलर मोर्चा, 2019 में हमारे बिना नहीं बनेगी सरकार'

    सहारनपुर हिंसा: हाईकोर्ट से तीन युवकों को मिली बड़ी राहत, रासुका रद्द

    Tags: Bharat, Lucknow news, Uttarpradesh news, लखनऊ