सरायकेला में पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड जेवियर सोय गिरफ्तार

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / झारखंड / सरायकेला में पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड जेवियर सोय गिरफ्तार

सरायकेला में पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड जेवियर सोय गिरफ्तार

पत्थलगड़ी नेता जेवियर सोय गिरफ्तार

पत्थलगड़ी नेता जेवियर सोय गिरफ्तार

बतौर एसपी ये लोग दूसरों को सरकारी योजना का लाभ नहीं लेने तथा बैंक में खाता नहीं खोलने के लिए बहकाते थे, लेकिन खुद इनका ...अधिक पढ़ें

    सरायकेला जिले के कुचाई में पुलिस ने पत्थलगड़ी के मास्टरमाइंड जेवियर सोय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक जिले में चल रहे पत्थलगड़ी के मामलों में इसकी मुख्य भूमिका है. पुलिस को खूंटी और सरायकेला जिले के 12 पत्थलगड़ी नेताओं की तलाश है. 12 वांछित पत्थलगड़ी नेताओं में से यह पहली गिरफ्तारी हुई है.

    एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि जेवियर सोय पत्थलगड़ी का मास्टरमाइंड है. उस पर संविधान की गलत व्याख्या कर लोगों को बहकाने, बाहरी लोगों तथा प्रशासन को क्षेत्र में घुसने देने से रोकने का आरोप है. पुलिस के मुताबिक जेवियर कुचाई के चार मामलों में वांछित था. वह 2010 में नक्सली कांड में जेल भी जा चुका है.

    एसपी ने कहा कि अन्य नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा कुर्की-जब्ती को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं. पत्थलगड़ी के 12 नामजद अभियुक्तों के बारे में छानबीन करने पर इन नेताओं का दोहरा चरित्र सामने आया है.

    बतौर एसपी ये लोग दूसरों को सरकारी योजना का लाभ नहीं लेने तथा बैंक में खाता नहीं खोलने के लिए बहकाते थे, लेकिन खुद इनका बैंक में खाता है. कई नेता सरकारी काम की ठेकेदारी भी करते हैं. एक नेता की पत्नी रुगुडीह पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका भी है.

    (विकास कुमार की रिपोर्ट)

    Tags: Jharkhand news, SARAIKELA NEWS

    फोटो
    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें