देश
  • text

PRESENTS

करुणानिधि के बाद DMK में फूट! अलागिरि बोले- स्टालिन नाकाम, मैं हूं राइट चॉइस

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / करुणानिधि के बाद DMK में फूट! अलागिरि बोले- स्टालिन नाकाम, मैं हूं राइट चॉइस

करुणानिधि के बाद DMK में फूट! अलागिरि बोले- स्टालिन नाकाम, मैं हूं राइट चॉइस

एमके स्टालिन और अलागिरि (फाइल फोटो)
एमके स्टालिन और अलागिरि (फाइल फोटो)

करुणानिधि ने एमके स्टालिन को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन उनके जाने के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DM ...अधिक पढ़ें

    तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन के बाद उनके उत्ताधिकार को लेकर दोनों बेटों एमके स्टालिन और अलागिरि के बीच मतभेद सामने आने लगे हैं. करुणानिधि ने एमके स्टालिन को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था. लेकिन उनके जाने के बाद द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) की बागडोर किसके हाथ में होगी, इसे लेकर अलागिरि ने बड़ा बयान दिया है.

    स्टालिन के बड़े भाई एमके अलागिरि का दावा है कि डीएमके कैडर का समर्थन उनके साथ है. लिहाजा वही पिता की विरासत संभालेंगे. 'CNN News18' से बात करते हुए एमके अलागिरि ने कहा, 'स्टालिन डीएमके कार्यकारी अध्यक्ष हैं, लेकिन वह काम नहीं कर रहे हैं.' उन्होंने दावा किया, 'डीएमके का नेतृत्व करने करने के लिए मैं ही राइट च्वॉइस हूं. जिस तरह से स्टालिन पार्टी का नेतृत्व कर रहे हैं; वो कितना गलत है, ये आने वाला वक्त बताएगा.'

    स्टालिन को अयोग्य करार देते हुए अलागिरि ने कहा, 'पार्टी में चीजें सही तरीके से नहीं चल रही हैं. इन दिनों डीएमके में जो भी हो रहा है. मैं उससे खुश नहीं हूं. पार्टी कैडर भी नेतृत्व से असंतुष्ट हैं. पूरा कैडर मेरे साथ है. कैडर ने कई मौकों पर ऐसे संकेत भी दिए हैं कि उनका समर्थन मेरे साथ है.'


    क्या डीएमके के दो धड़े हो सकते हैं? इस सवाल के जवाब में अलागिरि ने कहा, 'इसका फैसला मैं कैसे कर सकता हूं कि पार्टी का विभाजन होना है या नहीं. मैं इस पद पर नहीं हूं कि इस तरह का फैसला करूं.'

    अलागिरि ने यह भी कहा कि उन्होंने इससे पहले इस बारे में सार्वजनिक तौर कुछ नहीं कहा, क्योंकि करुणानिधि ने हिदायद दी थी कि वह स्टालिन के बारे में कुछ न बोले. अलागिरि ने कहा कि डीएमके बुरे दौर से गुजर रही है. इसे संभालना बेहद जरूरी है. एक अच्छा नेतृत्व ही ऐसा कर सकता है. पार्टी के एक सूत्र का कहना है कि पूरे मसले पर अंतिम फैसला जनरल काउंसिल मीटिंग के बाद ही लिया जाएगा.

    OPINION: निधन के बाद भी करुणानिधि तमिलनाडु की राजनीति पर डालेंगे असर?

    बता दें कि लंबे वक्त से बीमार चल रहे एमके करुणानिधि का 7 अगस्त को निधन हो गया था. करुणानिधि को पिछले महीने ब्लड प्रेशर का स्तर गिरने के कारण भर्ती कराया गया था. पहले उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, लेकिन बाद में तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें कावेरी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बीते मंगलवार को उन्होंने आखिरी सांसें लीं.

    क्यों नहीं हुआ करुणानिधि का दाह संस्कार, मरीना बीच पर दफनाने की क्या है वजह?

    करुणानिधि ने तीन शादियां की थीं. एमके स्टालिन करुणानिधि और उनकी दूसरी पत्नी दयालु अम्मल के बेटे हैं. एमके अझागिरी, एकके थामिलारासु और सेल्वी स्टालिन के सगे भाई-बहन हैं. जबकि, एमके अलागिरि और कनिमोझी सौतेले भाई-बहन हैं.



    एमके स्टालिन पहले से ही डीएमके के कार्यवाहक प्रभारी हैं. यह उत्तराधिकार का मुद्दा शायद 2017 की शुरुआत में ही 'कलाइनार' (करुणानिधि) के लगातार बिगड़ती सेहत को देखते हुए किया गया था. स्टालिन का पार्टी पर पूरा नियंत्रण है. 2013 से ही स्टालिन की स्थिति पार्टी में काफी मजबूत है. स्टालिन के कार्यवाहक प्रभारी बनने के बाद अलागिरि के प्रति निष्ठा रखने वाले पार्टी के नेताओं को या तो दरवाजा दिखाया गया था या उनको पद से हटा दिया गया.


    डीएमके ने एमके स्टालिन के नेतृत्व में साल 2016 का विधानसभा चुनाव लड़ा. लेकिन, पार्टी को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. यह पार्टी के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं था. इस करारी शिकस्त के बाद डीएमके में इस तरह की चर्चा होने लगी कि स्टालिन को पार्टी की बागडोर देने के फैसले पर फिर से सोचने की जरूरत है. हालांकि, डीएमके के सीनियर नेताओं और युवा नेतृत्व को साथ लेकर चलने की काबिलियत के कारण करुणानिधि का विश्वास स्टालिन पर बरकरार रहा.

    ...जब DMK चीफ करुणानिधि ने नकार दिया था भगवान राम का अस्तित्व!

    नेतृत्व स्तर की बात करें, तो पिछले डेढ़ साल में स्टालिन को अपने बड़े भाई एमके अलागिरि से चुनौती मिलती रही है. पार्टी के अन्य बड़े नेता और करुणानिधि परिवार के सदस्य राज्यसभा सांसद कनिमोझी, ए राजा और दयानिधि मारन से फिलहाल स्टालिन को कोई खतरा नहीं है. क्योंकि, यह तीनों बड़े नेता दिल्ली के सत्ता गलियारों में ज्यादा एक्टिव हैं. लेकिन, अलागिरि स्टालिन को आगे भी चुनौती देंगे, इसकी पूरी संभावना है.