मध्य प्रदेश
  • text

PRESENTS

उफान पर चंबल नदी: एक दर्जन से ज्यादा गांव चपेट में, प्रशासन बेखबर

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / मध्य प्रदेश / उफान पर चंबल नदी: एक दर्जन से ज्यादा गांव चपेट में, प्रशासन बेखबर

उफान पर चंबल नदी: एक दर्जन से ज्यादा गांव चपेट में, प्रशासन बेखबर

प्रतिकात्‍मक फोटो
प्रतिकात्‍मक फोटो

खतरे की स्थिति देखते हुए स्थानीय नाव चलाने वाले लोगों ने नाव बंद कर दी है. इसके बावजूद भी अभी तक प्रशासन ने आसपास के गा ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश की चंबल नदी उफान पर है. पिछले बारह घंटे में लगभग 35 फीट पानी बढ़ने से खतरनाक स्थिति बन गई है. बताया जा रहा है कि अगर इसी रफ़्तार से पानी का स्तर बढ़ता रहा तो जल्द ही अटेर क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गावों में पानी भर सकता है. और चौंकाने वाली बात यह है कि प्रशासन ने अभी तक अलर्ट घोषित नहीं किया है.

    दरअसल, राजस्थान से कोटा बैराज से पानी छोड़े जाने और तेज बरसात के कारण इलाके में तेजी से पानी बढ़ा है. खतरे की स्थिति देखते हुए स्थानीय नाव चलाने वाले लोगों ने नाव बंद कर दी है. इसके बावजूद भी अभी तक प्रशासन ने आसपास के गांव में अलर्ट जारी नहीं किया है.

    अभी पानी खतरे के निशान से सात मीटर नीचे है. चम्बल पुल की उंचाई 130 मीटर है. और खतरे का निशान 119.80 पर है, जबकि 112.53 मीटर पर तक पानी पहुंच चुका है. पिछले 12 घंटे में लगभग 35 फीट पानी बढ़ गया है.

    इससे पहले साल 1996 में 128.40 मीटर पर पानी पहुंचा था. वहीं चंबल नदी का जल स्तर बढ़ने से अटेर के 19 गांव व भिण्ड के दो गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. प्रशासन ने अभी तक अलर्ट जारी नही किया है.

    लुका छिपी का खेल बना काल: आंख पर बंधी थी पट्टी, दो मंजिला छत से गिरी मासूम

    Tags: Madhya pradesh news