jharkhand
  • text

PRESENTS

sponser-logo
वैभव के परिजनों ने लगाया राजनीतिक दबाव में फंसाने का आरोप
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / झारखंड / वैभव के परिजनों ने लगाया राजनीतिक दबाव में फंसाने का आरोप

वैभव के परिजनों ने लगाया राजनीतिक दबाव में फंसाने का आरोप

धनबाद में वैभव सिन्हा के परिजन
धनबाद में वैभव सिन्हा के परिजन

वैभव सिन्हा की पत्नी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दरअसल उनके पति की लोकप्रियता उनके विरोधियों को बर्दाश्त नहीं ह ...अधिक पढ़ें

    धनबाद में कांग्रेस नेता वैभव सिन्हा की गिरफ्तारी पर उनके परिवार के लोगों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं. वैभव सिन्हा के परिजनों का कहना है कि उन्हें राजनीतिक दबाव के तहत फंसाया गया है. पुलिस ने वैभव सिन्हा के खिलाफ कहानी गढ़ी है. परिवार के लोगों ने कहा कि रेस्तरां में छेड़खानी की कहानी पूरी तरह मनगढ़ंत है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है. परिजनों ने प्रति प्रश्न करते हुए जानना चाहा कि अगर ऐसी कोई घटना घटी तब उसी समय पीड़ित पक्ष ने पुलिस से शिकायत क्यों नहीं की ?

    वैभव सिन्हा की पत्नी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दरअसल उनके पति की लोकप्रियता उनके विरोधियों को बर्दाश्त नहीं हो रही है. इसीलिए पूरा मामला उनके पति और उनके साथियों के ऊपर ही पलट दिया गया और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया.

    पत्नी ने डरते और घबराते स्वर में कहा कि उनके परिवार पर खतरा मंडराने लगा है. उन्हें इस बात का भय लगने लगा है कि जेल में उनके पति के साथ कोई घटना न घट जाए. वहीं वैभव सिन्हा की मां डॉ. उर्मिला सिन्हा ने कहा कि उनके बेटे को बदनाम करने की साजिश रची गई है. उसकी छवि धूमिल की जा रही है. वैभव सिन्हा के परिवार के लोगों ने कहा कि वे इसके खिलाफ अदालत में जाएंगे और कानूनी लड़ाई लड़कर वैभव सिन्हा और उनके गिरफ्तार साथियों को निर्दोष साबित करेंगे.

    बता दें कि वैभव सिन्हा ने पुलिस को जिस पिस्टल से अपने ऊपर फायरिंग होने की बात कही थी वो पुलिस की जांच में वैभव सिन्‍हा की ही निकली. इसी आधार पर धनबाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए वैभव सिन्हा को ही गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जांच में पता चला वैभव सिन्‍हा ने खुद पर गोली चलवाई थी. इस मामले में पुलिस ने वैभव सिन्हा, राहुल दूबे और विकास दूबे को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि वैभव का एक साथी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी बाहर है. बता दें कि सिटी एसपी पीयूष पाण्डेय ने एक संवाददाता सम्मेलन में इस घटना का खुलासा किया था.

    Tags: Jharkhand news