nation
  • text

PRESENTS

sponser-logo

कैलाश मानसरोवर पहुंचे राहुल गांधी का तंज- 'जिसे बुलावा आता है, वही जाता है'

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / कैलाश मानसरोवर पहुंचे राहुल गांधी का तंज- 'जिसे बुलावा आता है, वही जाता है'

कैलाश मानसरोवर पहुंचे राहुल गांधी का तंज- 'जिसे बुलावा आता है, वही जाता है'

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटो)

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा पर वही व्यक्ति जाता है जिसे बुलावा आता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसका अ ...अधिक पढ़ें

    कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर जारी विवाद के बीच राहुल ने बुधवार को एक ट्वीट किया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा पर वही व्यक्ति जाता है जिसे बुलावा आता है. उन्होंने यह भी कहा कि वह इसका अवसर पाकर बहुत खुश हैं.

    राहुल ने ट्वीट कर कहा, "जब बुलावा आता है तभी कोई व्यक्ति कैलाश जाता है. मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मुझे यह अवसर मिला और इस सुंदर यात्रा में जो देखूंगा, उसे आप लोगों के साथ साझा कर सकूंगा."

    इसके कुछ देर बाद ही राहुल ने मानसरोवर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, "मानसरोवर का पानी शांत है. वह सिर्फ प्रदान करते हैं फिर भी कुछ नहीं खोते हैं. कोई भी उसे पी सकता है. यहां किसी भी तरह की नफरत नहीं है. यही कारण है कि हम भारत में जल की पूजा करते हैं."




    राहुल 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे, जहां से वे कैलाश यात्रा पर चले गए हैं.



    दिल्ली से नेपाल के लिए रवाना होने से पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के जरिये कहा था, "ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतम् गमय। ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥"



     

    (इनपुट एजेंसी)

     

    Tags: Rahul gandhi