देश
  • text

PRESENTS

sponser-logo

एनसीपी को हरा कर BJP ने जीता महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव

FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
होम / न्यूज / राष्ट्र / एनसीपी को हरा कर BJP ने जीता महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव

एनसीपी को हरा कर BJP ने जीता महाराष्ट्र विधान परिषद का चुनाव

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने राकांपा समर्थित अशोक जगदाले को 74 मतों के अंतर से हराया. इस चुनाव में कुल 1003 लोगों ने ...अधिक पढ़ें

    बीजेपी उम्मीदवार सुरेश दास को ओसमानाबाद-बीड़-लातुर स्थानीय निकाय सीट से महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव में जीत मिली है. एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने राकांपा समर्थित अशोक जगदाले को 74 मतों के अंतर से हराया. इस चुनाव में कुल 1003 लोगों ने वोट किया, जिसमें दास को 526 वोट और जगदाले को 452 वोट मिले हैं. कुल 25 वोटों को अवैध घोषित किया गया और एक व्यक्ति ने नोटा का चयन किया.

    ये भी पढ़ें: PM मोदी के दौरे के बाद पार्टी को मिलेगी नई ऊर्जा: भाजपा

    इस सीट के लिए 21 मई को चुनाव हुआ था. वहीं पांच अन्य विधान परिषद की सीट के लिए भी चुनाव आयोजित हुए थे. पांच अन्य सीटों पर हुए चुनाव के वोटों की गिनती 24 मई को हुई थी. वहीं ओसमानाबाद-बीड़-लातुर स्थानीय निकाय सीट पर हुए चुनाव के मतों की गिनती 24 मई को नहीं हो पाई थी क्योंकि बीड़ जिले में स्थानीय निकाय के कुछ सदस्यों को अदालत के एक आदेश के बाद निलंबित कर दिया था.

    विधान परिषद की जिन सीटों के लिए 24 मई को परिणाम जारी किया गया था, उनमें से दो-दो पर शिवसेना और बीजेपी ने जीत हासिल की थी और राकांपा को एक सीट पर जीत मिली थी.

    ये भी पढ़ें: सपा-बसपा को आरक्षण के हथियार से ही मात देने में जुटी योगी सरकार

    Tags: BJP, Mumbai, महाराष्ट्र