madhya-pradesh
  • text

PRESENTS

sponser-logo
किसान को जेल भेजने का मामला: कलेक्टर बोले- शराब पीकर मचाया उत्पात
FOLLOW US
TEXT SIZE
SmallMediumLarge
SHARE
हिंदी समाचार / न्यूज / मध्य प्रदेश / किसान को जेल भेजने का मामला: कलेक्टर बोले- शराब पीकर मचाया उत्पात

किसान को जेल भेजने का मामला: कलेक्टर बोले- शराब पीकर मचाया उत्पात

नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा
नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा

वहीं फरियादी प्रमोद पुरोहित का कहना है कि मैंने शराब कभी नही पी, चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लें. उन्होंने कलेक्टर पर कार्र ...अधिक पढ़ें

    मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में कलेक्टर द्वारा बुजुर्ग किसान को जेल भेजने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मामले में कलेक्टर से तरफ से बयान आया है. कलेक्टर अभय वर्मा का कहना है कि फरियादी प्रमोद पुरोहित शराब पीकर उत्पात कर रहा था. इसलिए उसे जेल भिजवाया गया.

    वहीं कलेक्टर के इस बयान के बाद फरियादी प्रमोद पुरोहित ने फिर कलेक्टर पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि मैंने शराब कभी नही पी, चाहे तो डीएनए टेस्ट करा लें. उन्होंने कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग की है. बुजुर्ग किसान ने जनसुनवाई के सीसीटीवी फुटेज की जांच की भी मांग की है.

    इस मामले में बुजुर्ग किसान के बेटे जयदीप का कहना है कि इस मेरे पिताजी के साथ जो कुछ भी हुआ उससे दुखी हूं, उन्होंने भी कलेक्टर को हटाने की मांग की है.

    बता दें कि बीती 21 अगस्त को जनसुनवाई में पहुंचे 61 साल के बुजुर्ग को नरसिंहपुर कलेक्टर अभय वर्मा ने ऊंची आवाज में बात करने और खराब सड़क की शिकायत के आरोप में जेल भेज दिया. जेल से बाहर आते ही बुजुर्ग किसान ने अपनी आपबीती सुनाई है. इसके बाद हड़कंप मच गया.

    किसान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें उसने बताया कि उसने पिछले मंगलवार कलेक्टर को जनसुनवाई में अपने गांव खुरपा से चीलाचौन गांव की कच्ची सड़क बनाने की शिकायत कलेक्टर को की जिसके बाद कलेक्टर ने नाराज होते हुए उसे पुलिस कोतवाली के जरिए जेल भेज दिया.

    ये  भी पढ़ें- सड़क की मांग पर कलेक्टर ने भेज दिया जेल, बुजुर्ग ने सुनाई आपबीती

    Tags: Narsinghpur news